scriptजन आशीर्वाद यात्रा के बीच भाजपा को बड़ा झटका, सिंधिया समर्थक दो दिग्गज नेताओं ने एक साथ दिया इस्तीफा | Big blow to BJP amid Jan Ashirwad Yatra two senior jyotiraditys scindia supporting leaders resigned together | Patrika News
इंदौर

जन आशीर्वाद यात्रा के बीच भाजपा को बड़ा झटका, सिंधिया समर्थक दो दिग्गज नेताओं ने एक साथ दिया इस्तीफा

सिंधिया समर्थक इंदौर के दिनेश मल्हार और प्रमोद टंडन ने भाजपा में अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है।

इंदौरSep 18, 2023 / 05:01 pm

Faiz

BJP Leaders resign

जन आशीर्वाद यात्रा के बीच भाजपा को बड़ा झटका, सिंधिया समर्थक दो दिग्गज नेताओं ने एक साथ दिया इस्तीफा

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर जहां एक तरफ जन जन तक पेठ बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है। पर पार्टी के अंदरखाने से विरोध के सुर लगातार सामने आ रहे हैं। हालांकि, प्रदेश में सक्रीय राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच दल बदल का दौर भी लगातार जारी है। अब इसी के चलते ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक माने जाने वाले दिनेश मल्हार और प्रमोद टंडन ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। इन दोनों नेताओं के भाजपा से इस्तीफा देने को क्षेत्र में पार्टी के लिए बड़ी क्षति माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं की कांग्रेस में वापसी हो सकती है।

 

हालांकि, इंदौर से जन आशीर्वाद यात्रा निकल चुकी है। यात्रा के जिले से बाहर निकलने के बाद इंदौर में बीजेपी नेता दिनेश मल्हार और प्रमोद टंडन ने अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया। आपको याद दिला दें कि, इन दोनों ही नेताओं ने कुछ महीने पहले ही कांग्रेस के इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ली थी। सूत्रों के हवाले से खबर साने आई है कि, अब ये दोनों नेता एक बार फिर कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें- भारी बारिश से यहां सड़कें बन गईं तालाब, सड़क पर मछली पकड़ते लोगों का Video Viral


सिंधिया के कट्टर समर्थकों ने छोड़ी भाजपा

BJP Leaders resign

आपको ये भी बता दें कि, इंदौर के नेता प्रमोद टंडन ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक माने जाते रहे हैं। सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद ही उन्होंने भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ले ली थी। लेकिन, अब उनका बीजेपी से इस्तीफा देना पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है।


दोनों ही नेता कांग्रेस पार्टी कर सकते है ज्वाइन

 

BJP Leaders resign

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही नेता कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। बता दें कि प्रमोद टंडन ने 8 जून 2020 को कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। उस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद ट्वीट करते हुए बीजेपी में उनका स्वागत किया था। फिलहाल, चुनावी साल में दोनों नेताओं द्वारा इस्तीफा देने से भाजपा को बड़ा झटका लगा है।

//?feature=oembed

Hindi News / Indore / जन आशीर्वाद यात्रा के बीच भाजपा को बड़ा झटका, सिंधिया समर्थक दो दिग्गज नेताओं ने एक साथ दिया इस्तीफा

ट्रेंडिंग वीडियो