हालांकि, इंदौर से जन आशीर्वाद यात्रा निकल चुकी है। यात्रा के जिले से बाहर निकलने के बाद इंदौर में बीजेपी नेता दिनेश मल्हार और प्रमोद टंडन ने अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया। आपको याद दिला दें कि, इन दोनों ही नेताओं ने कुछ महीने पहले ही कांग्रेस के इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ली थी। सूत्रों के हवाले से खबर साने आई है कि, अब ये दोनों नेता एक बार फिर कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं।
यह भी पढ़ें- भारी बारिश से यहां सड़कें बन गईं तालाब, सड़क पर मछली पकड़ते लोगों का Video Viral
सिंधिया के कट्टर समर्थकों ने छोड़ी भाजपा
आपको ये भी बता दें कि, इंदौर के नेता प्रमोद टंडन ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक माने जाते रहे हैं। सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद ही उन्होंने भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ले ली थी। लेकिन, अब उनका बीजेपी से इस्तीफा देना पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है।
दोनों ही नेता कांग्रेस पार्टी कर सकते है ज्वाइन
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही नेता कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। बता दें कि प्रमोद टंडन ने 8 जून 2020 को कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। उस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद ट्वीट करते हुए बीजेपी में उनका स्वागत किया था। फिलहाल, चुनावी साल में दोनों नेताओं द्वारा इस्तीफा देने से भाजपा को बड़ा झटका लगा है।