इंदौर

एमपी के मंत्री-विधायक पर बड़ा आरोप, हिस्ट्रीशीटरों के साथ खड़े कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला

jitu patwari on kalra case मामले में पार्टी के वरिष्ठ नेता व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।

इंदौरJan 13, 2025 / 03:47 pm

deepak deewan

jitu patwari on kalra case

इंदौर में पार्षद कमलेश कालरा के घर पर हमला करने के केस में पार्षद जीतू यादव उर्फ जीतू जाटव को बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया है। इस मामले में पार्टी के वरिष्ठ नेता व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा, उसके मंत्री-विधायक व पार्षदों को घेरते हुए बड़ा आरोप लगाया। पटवारी ने कहा कि जिन हिस्ट्रीशीटरों को जेल में होना चाहिए, उनके साथ मंत्री कैलाश​ विजयवर्गीय और​ विधायक रमेश मेंदोला के फोटो आते हैं।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी रविवार को इंदौर पहुंचे। जीतू यादव मामले में कांग्रेस की चुप्पी पर उन्होंने कहा कि माफी मांगकर कहना चाहता हूं, जनता को देखना था कि तराजू का एक पलड़ा भारी क्यों किया? जनता के लिए लड़ना हमारा दायित्व है। जनता को भी महसूस करना पड़ेगा कि ये अराजकता क्यों हो रही है?
जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा ने इंदौर को शर्मसार किया, क्या लोगों ने इसलिए इन्हें वोट दिए थे? इंदौर के लोगों ने जिनको एकतरफा वोट दिए, वो जनता के साथ क्या कर रहे? इतनी यातनाएं दे रहे हैं, ये विचार तो करना पड़ेगा। उम्मीद है, शहर के लोग जागेंगे।
यह भी पढ़ें: एमपी में बीजेपी के दबंग नेता को किया निष्कासित, प्रदेशाध्यक्ष ने 6 साल के लिए बाहर निकाला

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने प्रदेश के मंत्री विधायकों को घेरते हुए कहा कि कैलाश विजयवर्गीय व रमेश मेंदोला के साथ हिस्ट्रीशीटरों के फोटो आते हैं, क्योंकि इंदौर के मतदाता इनको एकतरफा वोट देते हैं। जिनको जेल में होना चाहिए, वो लोग उनके साथ खड़े रहते हैं, फोटो खिंचवाते हैं। सिंधी समाज ने भाजपा को एकतरफा वोट दिया, फिर उनके ही व्यक्ति को नग्न करके मार रहे हैं। इन्होंने भाजपा पार्षद के बेटे को नहीं, बल्कि मां अहिल्या की पवित्र संस्कृति को नग्न किया है।
यह भी पढ़ें: एमपी बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का खास था गुंडई दिखानेवाला पार्षद, जल्द होगी एफआइआर

सभी बीजेपी के ही गुंडे थे:
जीतू पटवारी ने आगे कहा कि अहिल्या नगरी की सांस्कृतिक विरासत को भाजपा के गुंडों ने नेस्तनाबूत कर दिया। भाजपा पार्षदों का ये वो झगड़ा है, जिसमें इंदौर की गाढ़ी कमाई के 2 हजार करोड़ की निगम में नकली फाइल बनाकर भ्रष्टाचार किया गया। वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन के पोते के साथ जिन्होंने गुंडई की, वो बीजेपी के ही गुंडे थे। निगम कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर मारने वाले भी बीजेपी के ही गुंडे थे। इनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई? बीजेपी पार्षद ने बलात्कार किया, उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई।
जाटव है तो कार्रवाई कर दी
पटवारी ने कहा कि जब जीतू के बारे में पता चला कि वो यादव नहीं, असल में जाटव है तब पुलिस ने कार्रवाई की। सीएम के लिए सब बराबर होना चाहिए। सीएम को कार्रवाई करने में इतनी देर क्यों लगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Indore / एमपी के मंत्री-विधायक पर बड़ा आरोप, हिस्ट्रीशीटरों के साथ खड़े कैलाश विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.