इंदौर। नए साल की शुरुआत के लिए अगर आप कोई पिकनिक स्पॉट तलाश रहे हैं तो ऐतिहासिक नगरी मांडू सबसे शानदार जगह है। यहां देश-विदेश के पर्यटकों के साथ पुराने साल को अलविदा और आपके नए साल की अगवानी यादगार हो सकती है। हर साल की तरह इस बार भी यहां जश्न का माहौल रहेगा। हालांकि इस बार शनिवार-रविवार नजदीक नहीं होने से पर्यटकों की संख्या अपेक्षित कमी हो सकती है। लेकिन मस्ती दोगुनी होगी। हल्की ठंड के मौसम में मांडू घुमने के लिए खुशनुमा समय है। मौसम की इस लुकाछिपी के बीच नए वर्ष पर कई आयोजन भी होंगे। स्थिति- चारों ओर पानी से घिरे होने के कारण यह जहाज का दृश्य बनाता है। इसकी आकृति टी के आकार की है। इसका निर्माण परमार राजा मुंज के समय हुआ किंतु इसके सुदृढ़ीकरण का श्रेय गयासुद्दीन खिलजी को है।कैसे जाएं- एबी रोड स्थित इस स्थान पर इंदौर से सड़क मार्ग के जरिए जाया जा सकता है। 94 किलोमीटर की दूरी पर इस स्थान तक पहुंचने के लिए 1 घंटा 55 मिनट खर्च करने पड़ते हैं। हालांकि यहां पहुंचने के बाद सैलानियों की सारी थकान पलभर में ही काफूर हो जाती हैं।