इंदौर

बंगाली चौराहा ओवर ब्रिज बनकर तैयार, उद्घाटन का इंतजार

नीचे से गुजरने वाले वाहन चालकों को राहत आखिरी दौर का चल रहा काम, माह के अंतिम सप्ताह में लोड टेस्टिंग

इंदौरMay 01, 2022 / 11:12 am

Mohit Panchal

ओवर ब्रिज

इंदौर। बंगाली चौराहा के ओवर ब्रिज का काम लगभग पूरा हो गया है, सिर्फ फिनिशिंग चल रही है। मई में लोड टेस्टिंग के साथ सारा काम खत्म हो जाएगा। जून के पहले सप्ताह में जनता को समर्पित किया जा सकता है। इससे पहले ही वाहन चालकों को बड़ी राहत हो गई है। ब्रिज के नीचे दोनों हिस्सों से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है।
2018 में पीपल्याहाना और बंगाली ओवरब्रिज का काम शुरू हुआ था, लेकिन सवा साल पहले ही पीपल्याहाना ब्रिज का लोकार्पण हो गया। पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए जा रहा बंगाली ओवर ब्रिज शुरू से ही विवादों के बीच रहा। जैसे-तैसे अब काम पूरा हो रहा है। एक हिस्से की स्लैब डाले जाने की वजह से ब्रिज के नीचे के एक हिस्से को बंद कर रखा था, लेकिन कुछ दिनों पहले उसे खोल दिया गया। इससे वाहन चालकों को गुत्थमगुत्था नहीं होना पड़ता है।
इधर, ब्रिज के स्ट्रक्चर का काम पूरा होने के बाद ठेकेदार कंपनी अब फिनिशिंग करने में जुटी हुई है। ब्रिज के ऊपर डामर की मोटी परत चढ़ाई गई जिस पर मास्टिक का काम चल रहा है। बारीक होने की वजह से एक दिन में एक स्लैब का काम हो रहा है। ब्रिज में करीब 28 स्पान हैं, जिसमें से 10 के करीब का काम हो गया। उस हिसाब से 20 मई तक ये काम पूरा हो जाएगा। इधर, ब्रिज की लोड टेस्टिंग भी उसी दौरान हो जाएगी। कुल मिलाकर मई के अंत तक ब्रिज का सारा काम खत्म हो जाएगा। उसमें रंगाई-गुताई से लेकर अन्य काम शामिल हैं।
धूमधाम से होगा लोकार्पण
वैसे तो बंगाली ओवर ब्रिज पूरे शहर के लिए बड़ी उपलब्धी है लेकिन पांच नंबर विधानसभा के रहवासियों को सबसे ज्यादा फायदा है। आने जाने के दौरान रोज रोज उन्हें उलझना पड़ता था। इसके बनने से राह आसान हो जाएंगी। ब्रिज को बनाने की मांग विधायक महेंद्र हार्डिया ने हितग्राही सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से की थी। अब जब ब्रिज का लोकार्पण भी चौहान ही करेंगे। उस दौरान हार्डिया बड़ा आयोजन करने के मूंड में है।

Hindi News / Indore / बंगाली चौराहा ओवर ब्रिज बनकर तैयार, उद्घाटन का इंतजार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.