दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट भिक्षुक मुक्त भारत को साकार करने के लिए इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर के लिए एक नई रणनीति तैयार की है। अब भिक्षावृत्ति करने वालों पर कार्रवाई होगी ही। इसके साथ भिक्षा देने वाले लोगों के ऊपर भी धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इंदौर के अलग-अलग चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मॉनिटरिंग की जाएगी। इसमें यह देखा जाएगा कि किन गाड़ियों से लोगों ने भिक्षुकों को भीख दी है।
यह भी पढ़ें- MP के लाल का चीन में कमाल, एशियन यूथ टेबल टेनिस चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज मेडल