दरअसल, साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका निकाला है। लोगों को एक मैसेज भेजते हैं जिसमें आइफोन 16 की प्री-बुकिंग के लिए लिंक होता है। इसमें दावा किया जाता है कि शुरुआती 200 लोग प्री बुकिंग करते हैं तो आइफोन जल्दी डिलीवर कर दिया जाएगा। लोग लिंक पर क्लिक करते हैं तो उनकी निजी जानकारी और बैंक डिटेल ठग के पास पहुंच जाती है और खातों से पैसे निकल जाते हैं। दरअसल आइफोन यूजर्स में 16 सीरिज लांच होने की खुशी है। मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर में आइफोन के शौकीन लोग इसे सबसे पहले खरीदने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों को ही ठग ज्यादातर टारगेट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- BMW कार ने स्कूटी से जा रही युवतियों को रौंदा, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल, 2 युवतियों की मौत
धोखाधड़ी का तरीका
फर्जी संदेश- ठग एक आकर्षक संदेश भेजते हैं जिसमें आइफोन 16 की प्री-बुकिंग की पेशकश होती है। ये संदेश अकसर सीमित समय के लिए बताया जाता है और मोबाइल धारक को जल्दी निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया जाता है। मालवेयर लिंक- संदेश में दिए गए लिंक पर क्लिक करने से एक फर्जी वेबसाइट खुलती है जो आधिकारिक साइट की नकल होती है। इस साइट पर लॉगइन करने के बाद मोबाइल धारक का बैंकिंग विवरण और व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाती है।
खाता हैकिंग- मोबाइल धारक की जानकारी दर्ज होते ही यह सीधे ठगों के पास जाती है और वे बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर कर लेते हैं। यह भी पढ़ें- पीएम आवास की किस्त मिली तो घर बनाने लगे आदिवासी परिवार, अब भारी बारिश में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर, जाने कारण