इंदौर

जरूरी खबरः मार्च में 11 दिन बैंक रहेंगे बंद, जल्द निपटा लें जरूरी काम

– मार्च माह में महाशिवरात्रि और होली का त्यौहार – दो दिन की बैंक हड़ताल रहेगी- 4 दिन साप्ताहिक अवकाश रहेगा- लगातार तीन-तीन दिन बंद रहेंगे बैंक – मध्य प्रदेश में 9 दिन बंद रहेंगे सरकारी बैंक

इंदौरMar 02, 2021 / 08:50 am

Hitendra Sharma

भोपाल. मार्च के महीने में अगर आपका बैंक कोई काम है तो उसे जल्दी से निपटा लें, इस महीने मध्य प्रदेश में सरकारी बैंक (Banks holiday) 11 दिन बंद रहेंगी। दरअसल मार्च के महीने में महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2021) और होली (HOLI 2021) जैसे बड़े त्योहार हैं, तो वही दो दिन की बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल भी है।

दो दिन राष्ट्रव्यापी हड़ताल
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का घोषणा की है। इसलिये 15 और 16 मार्च को मध्य प्रदेश में भी बैंक हड़ताल रहेगी। बैंक यूनियन ने सरकारी बैंकों के निजीकरण के खिलाफ इस हड़ताल की घोषणा की है। इसके अलावा बिहार दिवस के चलते बिहार में 22 मार्च को भी बैंक बंद रहेंगे। और होली के दूसरे दिन 30 मार्च को छुट्टी रहेगी। बिहार में होली की दो दिन की छुट्टी रहती है।

देखिये मार्च की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

तारीख
दिन अवकाश
मार्च 7 रविवार साप्ताहिक अवकाश
मार्च 11गुरुवार महाशिवरात्रि
मार्च 13 दूसरा शनिवार अवकाश
मार्च 14 रविवार साप्ताहिक अवकाश
मार्च 15 हड़ताल हड़ताल
मार्च 16 हड़ताल हड़ताल
मार्च 27 चौथा शनिवार अवकाश
मार्च 28 रविवार साप्ताहिक अवकाश
मार्च 29 सोमवार होली

इन दिनों में रहेंगे बैंक बंद
अगर हम दिनों की बात करें तो 7 मार्च को रविवार को है, 11 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व है । वहीं 13 मार्च को दूसरा शनिवार 14 मार्च को रविवार होने की वजह से भी इस दिन बैंकों में अवकाश रहेगा। 15 और 16 मार्च को बैंक हड़ताल है यानि कि 13 मार्च से 4 दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे। उसके बाद 21 मार्च को रविवार होने से साप्ताहिक अवकाश रहेगा। होली से पहले चौथा शनिवार और रविवार पड़ने से भी बैंक तीन दिन लगातार बंद रहेंगे। 27 मार्च को शनिवार है 28 मार्च को रविवार और 29 मार्च की होली है।

Hindi News / Indore / जरूरी खबरः मार्च में 11 दिन बैंक रहेंगे बंद, जल्द निपटा लें जरूरी काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.