ये है मामला
नगर निगम के हवा बंगला जोन की टीम बिजलपुर इलाके में अतिक्रमण हटाने गई थी। कार्रवाई के बाद टीम मवेशियों को वाहन में ले जा रही थी। इसी बीच बड़ी संख्या में लाठी-डंडे लेकर लोग पहुंच गए। इन लोगों ने वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। जब कर्मचारियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि हमलावरों ने नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी बबलू कल्याणे और उनकी टीम के साथ बदसलूकी की। वहीं बबलू कल्याणे को जमीन पर गिराकर पीटा गया। यह भी पढ़ें
कल फिर 5 हजार करोड़ का कर्ज ले रही मोहन सरकार, 6 महीने में 9वीं बार कर्जदार