Bageshwar Dham : बाबा बागेश्वर ने दिया बड़ा आदेश, कहा – नाइट कल्चर बंद करवा दो
Pandit Dhirendra Krishna Shashtri : एमपी के इंदौर में इन दिनों पंडित धीरेंद्र कृष्ण की कथा चल रही है। इसी दौरान बाबा बागेश्वर ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को नाइट कल्चर बंद करवाने का आदेश दे दिया।
मध्यप्रदेश के इंदौर में इन दिनों बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद्भागवत कथा चल रही है। इस दौरान उन्होंने नाइट कल्चर को लेकर बड़ी बात कह दी। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कैबिनट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से कहा कि गुरु होने के नाते आज्ञा दे रहे हैं, नाइट कल्चर को बंद करें।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कैलाश विजयवर्गीय से कहा कि एक बात और इंदौर की बोल देना चाहिए। इंदौर में एक नाइट कल्चर चल गया है। नाइट कल्चर के नाम पर गंदगी बढ़ने लगी है। क्राइम बढ़ेंगे। हम अपने प्रिय कैलाश विजयवर्गीय से कहेंगे कि शासन प्रशासन को आदेश देकर यह नाइट कल्चर बंद करवाया जाए। क्योंकि यहां के हिंदुत्ववादी लोग परेशान हैं। सनातन को मानने वाले परेशान हैं। इंदौर आपका है। इंदौर पितरेश्वर हनुमान जी का है। आप हमारे हैं। इन लोगों की भावनाएं थी। गुरुजी इस बात को बोल दें। गुरु होने के नाते आज्ञा दे रहे हैं। आप नाइट कल्चर बंद करवा दो।
बता दें कि, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा 28 अप्रैल से 4 मई तक कनकेश्वरी गरबा परिसर पर आयोजित की जा रही है। जिसमें रोजाना लाखों भक्त जुट रहे हैं। ये भी पढ़ें- href="https://www.patrika.com/chhatarpur-news/when-the-toll-plaza-staff-refused-to-blow-the-hooter-bageshwar-babas-brother-did-this-big-thing-18650402" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/chhatarpur-news/when-the-toll-plaza-staff-refused-to-blow-the-hooter-bageshwar-babas-brother-did-this-big-thing-18650402" target="_blank" rel="noopener">टोल प्लाजा स्टाफ ने हूटर बजाने से मना किया तो, बागेश्वर बाबा के भाई ने कर दिया ये बड़ा कांड
Hindi News / Indore / Bageshwar Dham : बाबा बागेश्वर ने दिया बड़ा आदेश, कहा – नाइट कल्चर बंद करवा दो