इंदौर

ये हैं रामलला के वो वस्त्र जो 32 साल पहले छुपाकर ले आया था ये शख्स, आज भी वैसी ही है चमक

बाबरी मस्जिद विध्वंस के वक्त 1992 में कार सेवक छुपाकर ले आया था रामलला के वस्त्र, अब जताई संग्रहालय को लौटाने की इच्छा..

इंदौरJan 17, 2024 / 06:11 pm

Shailendra Sharma

AYODHYA RAMLALA CLOTHES

22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का वक्त जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे देशवासियों में उत्साह बढ़ रहा है। हर कोई श्रीराम की भक्ति में लीन नजर आ रहा है और इसी बीच हम आपको रामलला के उन वस्त्रों के बारे में बताने जा रहे हैं जो रामलला ने 32 साल पहले 1992 में बाबरी विध्वंस के दौरान धारण किए हुए थे। इन वस्त्रों की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि इन्हें इंदौर के एक कार सेवक और आरएसएस के पूर्व प्रचारक प्रमोद झा उतारकर छुपाकर अपने साथ ले आए थे जो आज भी उनके पास हैं।

32 साल बाद भी वही चमक बरकरार
आरएसएस के पूर्व प्रचारक प्रमोद झा बताते हैं कि रामलला के जो वस्त्र वो छुपाकर अपने साथ ले आए थे अब वो उन्हें संग्राहलय को लौटाना चाहते हैं। उनका ये भी कहना है कि रामलला के वस्त्रों की जो चमक 32 साल पहले थी वो आज भी बरकरार है। वस्त्रों को छिपाने की वजह बताते हुए झा ने कहा कि बाबरी मस्जिद टूटने के बाद केंद्र सरकार ने तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी थी। कई बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके कारण उन्होंने इन वस्त्रों को सहेज कर रख लिया था।

यह भी पढ़ें

राम भक्तों के लिए बड़ा ऐलान, फ्री में फ्लाइट से अयोध्या की यात्रा कराएगी सरकार

ayodhya_ram_lala_clothes.jpeg

कार सेवक ने बताई बाबरी विध्वंस की आंखों देखी
कार सेवक और आरएसएस के पूर्व प्रचारक प्रमोद झा ने 1992 में हुए बाबरी मस्जिद विध्वंस की आंखों देखी भी साझा की है। वो बताते हैं कि वो भी 1992 में कार सेवा करने के उद्देश्य से अयोध्या पहुंचे थे। वहां करीब पांच लाख कार सेवक अचानक बाबरी मस्जिद को तोड़ने के लिए उसके ऊपर चढ़ गए और तोड़फोड़ शुरु कर दी। इसी दौरान वो पीछे के रास्ते से गर्भगृह में चले गए। वहां रामलला विराजमान थे। उन्हें डर था कि मलबे में कहीं रामलला दब न जाए इसलिए उन्होंने तुरंत रामलला व वहां विराजित लक्ष्मण और मां कौशल्या की मूर्ति को वहां से हटाया और जो वस्त्र उन्होंने पहने हुए थे वो किसी के पैरों में न आ जाएं इसलिए उन्हें भी उतारकर अपने पास रख लिया। फिर अचानक वहां माहौल और बिगड़ गया जिसके कारण मूर्तियां संत को सौंपकर वो वस्त्र छिपाकर अपने साथ ले आए थे।

यह भी पढ़ें

20 जनवरी से यहां शुरू हो रहा है प्राण प्रतिष्ठा उत्सव, इस राम मंदिर में पूरे मध्य प्रदेश को न्यौता

संबंधित विषय:

Hindi News / Indore / ये हैं रामलला के वो वस्त्र जो 32 साल पहले छुपाकर ले आया था ये शख्स, आज भी वैसी ही है चमक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.