इंदौर। ऑटो मोबाइल निर्माण के क्षेत्र में देश को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। इंदौर के पास पीथमपुर में निर्मित नेशनल ऑटोमोटिव टेस्टिंग एंड आरएंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट (नेट्रिप) से अब देश-दुनिया के दो पहिया से लेकर कार और भारी ट्रैक्टर-ट्रेलर की अधिकतम स्पीड तय की जा सकेगी।
नेट्रिप के आखिरी हिस्से हाई स्पीड ट्रैक का शुभारंभ भारी उद्योग (heavy industries and public enterprises ministry) मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ( prakash javadekar) ने वर्चुअली समारोह में किया। यह एशिया का पहला सबसे लंबा (asias longest high speed test track) है। जबकि दुनिया का पांचवां सबसे लंबा ट्रैक है। जावड़ेकर ने कहा, स्पीड ट्रैक (speed track) निश्चित ही ऑटो मोबाइल निर्माण के क्षेत्र में क्रांतिकारी पहल साबित होगा।
क्या होगा इस ट्रैक पर
वाहनों की संपूर्ण डायनामिक्स टेस्टिंग इस ट्रैक पर होगी। जैसे अधिकतम गति को आंकना, एक्सीलरेश, तय गति पर ईंधन खपत, रियल रोड ड्राइविंग सिमुलेशन के जरिए उत्सर्जन परीक्षण, लेन बदलने में वाहन की स्थिरता, उच्च गति की निरंतरता परखने की सुविधा है। ट्रैक अंडाकार है, इसलिए घुमाओं पर स्टेयरिंग नियंत्रण 375 किमी की रफ्तार पर भी हो सकेगा।
सभी परीक्षण होंगे
वर्तमान में ऑटो टेस्टिंग ट्रैक का उपयोग 12 तरह के अलग-अलग ट्रैक पर वाहनों का परीक्षण हो रहा है। मंगलवार को हाई स्पीड ट्रैक का शुभारंभ होने के बाद यह संपूर्ण ऑटो टेस्टिंग ट्रैक की तरह काम करेगा, जिससे दुनिया की बड़ी ऑटो मोबाइल निर्माता कंपनियां प्रोटो टाइप वाहनों की स्पीड के साथ एक वाहन की स्पीड संबंधित सभी टेस्ट कर सकेंगी।
बड़ी कंपनियां आएंगी
ट्रैक का इस्तेमाल बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, ऑडी, फेरारी, लेम्बोर्गिनी, टेस्ला आदि हाई एंड कारों की अधिकतम हाई स्पीड क्षमता को मापने के लिए किया जाता है। भविष्य में सभी सुविधाएं एक जगह होने से स्थानीय के साथ विदेशी कंपनियां भी यहां परीक्षण करने पर विचार करेंगी। इससे विकास के नएद्वार खुलेंगे।
पीएम के सपनों की ओर कदम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस बारे में कहते हैं कि इस ट्रैक के उद्घाटन के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के सपनों के भारत की दिशा में हमने एक और कदम बढ़ाया है। यह ट्रैक हाईस्पीड परफार्मेंस टेस्ट की सभी डिमांड पूरा करेगा।
एक नजर
सभी परीक्षण होंगे
वर्तमान में ऑटो टेस्टिंग ट्रैक का उपयोग 13 तरह के अलग-अलग ट्रैक पर वाहनों का परीक्षण हो रहा है। मंगलवार को हाईस्पीड ट्रैक का शुभारंभ होने के बाद यह संपूर्ण ॉटो टेस्टिंग ट्रैक की तह काम करेगा।