एशिया के सबसे बड़े बायोमेथिनाइजेशन प्लांट
इंदौर. एशिया के सबसे बड़े बायोमेथिनाइजेशन प्लांट के उद्घाटन को लेकर नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी है। राज्य सरकार की ओर से 17 से 19 फरवरी के बीच में इसके लिए तैयारियां करने के लिए नगर निगम को कहा गया है। जिसके बाद से ही निगम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय अभी तय नहीं हुआ है।
गीले कचरे से बायो सीएनजी बनाने के इस सबसे बड़े प्लांट के बनने के बाद न सिर्फ कचरे का निपटान होगा, बल्कि गैस के साथ ही खाद भी मिलेगी। इस प्लांट का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी के हाथों से किए जाने की तैयारियां की गई हैं। प्रधानमंत्री वर्चुअली इसका उद्घाटन करेंगे। हालांकि प्रधानमंत्री खुद इंदौर नहीं आएंगे, लेकिन केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री और उनके विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े बड़े अफसर इंदौर आएंगे। ये इंदौर में दो दिन रूकेंगे। इसी तरह से इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। वहीं कार्यक्रम के पहले शहर में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शनिवार को निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने निगम के सभी विभागाध्यक्षों की बैठक बुलाई थी। जिसमें उन्हें न सिर्फ शहर में सफाई अभियान, बल्कि सड़क के आसपास अतिक्रमण हटाने के साथ ही डिवाइडर्स की सफाई, नदी की सफाई के साथ ही शहर में ग्रीन बेल्ट में लाइटिंग लगाने के लिए भी निर्देश जारी किए। दरअसल इस कार्यक्रम को नगर निगम स्वच्छता महोत्सव के तौर पर मनाने की तैयारी कर रहा है। और उसी के हिसाब से पूरे शहर में तैयारी करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान शहर की प्रमुख इमारतों सहित नदी के किनारों पर भी उजाला किया जाएगा।