जंगल में छिपे थे आरोपी
गैंगरेप के इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने गुरुवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जिनके नाम अनिल बारोर,पवन बंसूनिया और रितेश भाभर हैं। जबकि उनके तीन साथी रोहित गिरवाल, संदीप सिंह वारिया और सचिन मकवाना फरार थे। इन तीनों फरार आरोपियों पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का ईनाम रखा था और शुक्रवार को तीनों को मानपुर के जंगल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वारदात के बाद से ही जंगल में छिपे हुए थे। सदमे में हैं पीड़िता
वारदात के बाद से पीड़ित महिला गहरे सदमे में है और बताया जा रहा है कि उसने अपना बयान दर्ज कराने से मना कर दिया है। वो सिर्फ इतना कह रही है कि या तो उसे मार दिया जाए या फिर उसके साथ दरिंदगी करने वाले आरोपियों को..। पुलिस पीड़िता के बयान लेने की कोशिश कर रही है और इसके साथ ही आरोपियों से भी घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।
साउंड सुनकर आए थे आरोपी
पुलिस के मुताबिक आर्मी के दो अफसर अपनी दो महिला मित्रों के साथ 10 सितंबर को महू-मंडलेश्वर रोड पर अहिल्या गेट की तरफ फायरिंग रेंज के पास पिकनिक मनाने के लिए गए थे। सभी तेज आवाज में गाने सुन रहे थे तभी रात में सुनसान इलाके से आ रही तेज आवाज को सुनकर 6 आरोपी वहां पहुंच गए जिन्होंने पहले तो लूटपाट की और फिर एक महिला के साथ गैंगरेप किया था। आरोपियों ने आर्मी अफसरों को बंधक बना लिया था और ये भी बताया गया है कि आरोपी 10 लाख रूपए की डिमांड भी कर रहे थे।