क्षमावाणी पर्व आज
दिगंबर जैन लश्करी मंदिर गोठ ट्रस्ट गोराकुंड में आज सुबह उत्तम क्षमा पर्व मनाया गया। श्रद्धालुओं ने विशेष पूजन किया। शाम को कांच मंदिर पर सामूहिक क्षमावाणी होगी। श्रीजी के पूजन के बाद में पूर्णमति माताजी व आदित्य सागर मसा के प्रवचन होंगे। शाम 6 बजे सूर्यास्त पूर्व श्रीजी के कलशाभिषेक होंगे। समाजजन एक-दूसरे से विगत वर्ष में एक-दूसरे से हुई ग़लतियों पर क्षमायाचना करेंगे।
इंदौर•Sep 11, 2022 / 12:04 pm•
Manish Kumar Vyas
Hindi News / Photo Gallery / Indore / क्षमावाणी पर्व आज