इंदौर

मस्जिद में फेंकी शराब की बोतलें, वीडियो वायरल

यह सारा नजारा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मामला तब सामने आया जब इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस के पास पहुंची।

इंदौरJun 13, 2023 / 04:16 pm

Sanjana Kumar

इंदौर। एक काली रंग की कार शहर की सड़क से गुजर रही है अचानक रुकती है। इस कार से एक शख्स उतरता है। पास ही स्थित मस्जिद के नजदीक जाता है, वहां बनी खिड़की से शराब की दो खाली बोतल अंदर फेंक देता है, फिर भागता हुआ कार में वापस बैठ जाता है और कार रवाना हो जाती है। यह सारा नजारा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मामला तब सामने आया जब इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस के पास पहुंची।

शहर की फिजाओं में मजहबी जहर घोलने वाले लोग बेखौफ हैं उन्हें किसी का डर नहीं है। इंदौर में बेखौफ होकर मस्जिद में शराब की बोतल फेंकने का यह मामला इसी की बानगी नजर आ रहा है। इन बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस की कार्रवाई का कोई खौफ ही नहीं है। सोमवार तड़के इस घटना को अंजाम देने वालों की शिकायत जब स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई, तब मामला सामने आया।

 

ये भी पढ़ें: लाडली बहनों को चाहिए 3000 रुपए, तो 20 जून से पहले click करें Selfie और कर लें ये जरूरी काम

काली कार से आए थे बदमाश
थाना प्रभारी अजय वर्मा के अनुसार ये घटना सोमवार तड़के सुबह 3.50 से 4.00 बजे के लगभग की है। जब काले रंग की गाड़ी से आए बदमाशों ने शराब की 2 बोतल मस्जिद के अंदर फेंक दीं।

ये भी पढ़ें: जिला अस्पताल में नशे में धुत डॉक्टर ने जूनियर्स और स्टाफ को जमकर पीटा, यहां देखें VIRAL VIDEO

आरोपियों की तलाश शुरू
आपको बता दें कि इस मामले की शिकायत फैयाज कुरैशी ने दर्ज कराई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज लिए और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस इस इलाके की केस हिस्ट्री, फुटेज व अन्य जानकारी भी उठा रही है। मामले में पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।

Hindi News / Indore / मस्जिद में फेंकी शराब की बोतलें, वीडियो वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.