शहर की फिजाओं में मजहबी जहर घोलने वाले लोग बेखौफ हैं उन्हें किसी का डर नहीं है। इंदौर में बेखौफ होकर मस्जिद में शराब की बोतल फेंकने का यह मामला इसी की बानगी नजर आ रहा है। इन बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस की कार्रवाई का कोई खौफ ही नहीं है। सोमवार तड़के इस घटना को अंजाम देने वालों की शिकायत जब स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई, तब मामला सामने आया।
ये भी पढ़ें: लाडली बहनों को चाहिए 3000 रुपए, तो 20 जून से पहले click करें Selfie और कर लें ये जरूरी काम
काली कार से आए थे बदमाश
थाना प्रभारी अजय वर्मा के अनुसार ये घटना सोमवार तड़के सुबह 3.50 से 4.00 बजे के लगभग की है। जब काले रंग की गाड़ी से आए बदमाशों ने शराब की 2 बोतल मस्जिद के अंदर फेंक दीं।
आरोपियों की तलाश शुरू
आपको बता दें कि इस मामले की शिकायत फैयाज कुरैशी ने दर्ज कराई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज लिए और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस इस इलाके की केस हिस्ट्री, फुटेज व अन्य जानकारी भी उठा रही है। मामले में पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।