scriptचार लड़कों के साथ रातभर फ्लैट में रही कॉलेज टॉपर, अब ब्वॉयफ्रेंड उगल रहा रिलेशन के राज | anamika dubey murder mystery update news | Patrika News
इंदौर

चार लड़कों के साथ रातभर फ्लैट में रही कॉलेज टॉपर, अब ब्वॉयफ्रेंड उगल रहा रिलेशन के राज

ब्वॉयफ्रेंड धीरज शर्मा ने बताया है कि कैसे उसके और अनामिका के बीच रिलेशन तनातनी के चल रहे थे और कैसे यह घटना घटी।

इंदौरAug 05, 2017 / 10:40 am

अर्जुन रिछारिया

anamika dubey

दोनों इस रिलेशन में बहुत आगे बढ़ चुके थे और अनामिका प्रेग्नेंट भी हो चुकी थी।

इंदौर. बीकॉम से कॉलेज टॉपर रही अनामिका दुबे की हत्या के केस में अब ब्वॉयफ्रेंड ने कई राज उगले हैं। ब्वॉयफ्रेंड धीरज शर्मा ने बताया है कि कैसे उसके और अनामिका के बीच रिलेशन तनातनी के चल रहे थे और कैसे यह घटना घटी। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट पेश कर दी है और पुलिस का कहना है कि उस रात धीरज ही अनामिका के साथ था और उसके द्वारा मारने की वजह से ही अनामिका की मौत हुई।
वहीं ब्वॉयफ्रेंड धीरज का कहना है कि अनामिका की तबियत अचानक से बिगड़ी और उसने उसकी छाती पर पंपिंग करना शुरू कर दी। उसका कहना है कि शायद इसी की वजह से अनामिका के अंदरूनी अंग फट गए। वहीं उस रात फ्लैट पर अनामिका और धीरज के साथ रुके अन्य चारों दोस्तों के मामले में अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। फिलहाल तो तीनों दोस्त पुलिस की पूछताछ से बाहर हैं लेकिन अनामिका के परिजन का कहना है कि वे भी हत्या में उतने ही जिम्मेदार हैं जितना की धीरज जिम्मेदार है।

क्या हुआ था उस रात
धीरज इंदौर के पास एक कंपनी में काम करता था और उसने कंपनी के पास ही एक फ्लैट ले रखा था। अनामिका अपने घर पर झूठ बोलकर धीरज के पास गई और उसके फ्लैट पर ही रुक गई। जब अनामिका और धीरज फ्लैट पर रुके तब धीरज के अन्य तीन और दोस्त भी रातभर वहीं पर थे। अगले दिन सुबह धीरज अनामिका को हास्पिटल लेकर गया जहां पर इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि उसके अंदरूनी अंग फटे हुए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद साफ हो गया कि उसके अंगों पर चोट लगी थी और चूंकि उस रात धीरज और उसके दोस्त अनामिका के साथ थे तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पहले तो धीरज ने केस से बचने के लिए अनेक झूठ बोले लेकिन पुलिस की जांच में साफ हो गया कि हत्या का कारण धीरज ही था। फिलहाल धीरज जेल में है और मामला कोर्ट में चल रहा है।
धीरज के परिजन ने तोड़ा रिश्ता
धीरज के पिता रामानंद शर्मा इस केस के बाद पूरी तरह से टूट गए। धीरज का एक भाई और एक बहन है। रामानंद शर्मा ने बताया कि बड़ा बेटा होने की वजह से उन्होंने धीरज पर बहुत पैसा खर्चा किया। उन्होंने धीरज की पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी ताकि वो बड़ा बनकर भाई बहन का ध्यान रख सके। उन्होंने कहा कि धीरज ने सब बर्बाद कर दिया और उन्हें इस मामले की जरा सी भी भनक नहीं लगी थी।

मॉडलिंग का शौक
अनामिका को मॉडलिंग का भी शौक था और वो कई शो में भी हिस्सा ले चुकी थी। वह कॉल सेंटर में भी जॉब कर चुकी थी और नई जॉब की तलाश में थी। एक महीने से खाली होने की वजह से वह धीरज से मिलने गई थी और उस रात यह घटना घट गई।

प्रेग्नेंट थी अनामिका
दोनों इस रिलेशन में बहुत आगे बढ़ चुके थे और अनामिका प्रेग्नेंट भी हो चुकी थी। धीरज अनामिका का अबॉर्शन करवाने के लिए जयपुर गया था और उसके बाद दोनों इंदौर वापस आए थे।

Hindi News / Indore / चार लड़कों के साथ रातभर फ्लैट में रही कॉलेज टॉपर, अब ब्वॉयफ्रेंड उगल रहा रिलेशन के राज

ट्रेंडिंग वीडियो