15 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी। इसके पहले ही मेडिकल टेस्ट के लिए सभी जिलों में डॉक्टरों की टीम को नियुक्त कर दिया है। इंदौर के पीसी सेठी, हुकुमचंद पॉलीक्लिनिक, जिला अस्पताल, मांगीलाल चुरिया अस्पताल और ब्लॉक के अस्पतालों में करीब 16 डॉक्टरों को मेडिकल टेस्ट के लिए नियुक्त किया गया है। मेडिकल टेस्ट की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही अस्पतालों में अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले भक्तों की भीड़ लग गई है।
अमरनाथ यात्रा में जाने वाली यात्रियों से अपील की गई है कि वह किसी भी शार्ट कट रास्ते से जाने की कोशिश न करें। खाली पेट यात्रा न करें, इससे स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। वहीं महिला यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे साड़ी पहनकर यात्रा न करें। छह महीने से ज्यादा प्रेग्नेंट महिलाओं को यात्रा करने की परमिशन नहीं दी जाएगी।
श्राइन बोर्ड की ओर से स्वास्थ्य संबंधी एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें साफतौर पर स्पष्ट किया गया है कि यात्रा के लिए 14800 फीट तक ट्रैकिंग करनी पड़ेगी। अमरनाथ यात्रा के दौरान यात्रियों को ऊंचाई पर यात्रा के दौरान मितली, उल्टी, थकान, कमजोरी, सोने में परेशानी, धुंधला नजर आना, चलने-फिरने में दिक्कत, सांस लेने में समस्या, शरीर के एक हिस्से में पैरालिसिस की समस्या, मानसिक स्थिति में बदलाव, हार्ट रेट में वृद्धि जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
अमरनाथ यात्रा का परमिट पंजाब एंड सिंध बैंक या जम्मू कश्मीर बैंक के माध्यम से मिलेगा। यह परमिट सिर्फ फिटनेस टेस्ट वाले भक्तों को ही दिया जाएगा। वहीं 13 साल से कम उम्र और 70 साल से अधिक उम्र वाले पात्र नहीं होंगे।