
आइ बस में फिर भरा धुआं, जान बचाकर भागे यात्री, मची अफरा-तफरी
इंदौर. बीआरटीएस में चलने वाली आइ बस में एक बार फिर धुआं उठने की घटना हुई। धुआं देख बस में सवार यात्री घबराकर बाहर निकल गए। स्टाफ ने आग बुझाने के बाद बस को डिपो पहुंचाया। मामले में जांच के आदेश दिए हैं। पिछली बार हुए हादसे के बाद जांच कमेटी ने बसें बंद करने की अनुशंसा की थी। बुधवार दोपहर 2 बजे पलासिया से एलआइजी जा रही आई बस एमपी 09 एफए 6049 में इंडस्ट्री हाउस पहुंचते ही पिछले हिस्से से धुआं उठने लगा। बस में बैठे यात्रिओं ने तुरंत बस के ड्राइवर से शिकायत कर बस रोकने के लिए कहा। बस रुकते ही यात्री बस से निकलकर बीआरटीएस की बस लेन में खड़े हो गए। अचानक बस में धुआं भरने की घटना की वजह बस के ड्राइवर-कंडक्टर ने बस में मौजूद अग्निशमन यंत्रों की मदद से उठते धुएं को रोका।
पहले भी दो बार लग चुकी है आग
पहले भी दो बार आइ बस में आग लग चुकी है। दोनों ही बार मामले में जांच हुई और तकनीकी कारणों से आग लगने की बात सामने आई। एक बार तो मेंटेनेंस देखने वाली सेरको कंपनी का अनुबंध निरस्त करने की अनुशंसा कर दी गई थी। दूसरी घटना में भी कंपनी के मेंटनेंस पर सवाल तो खड़े हुए, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
पहली घटना
18 मार्च 2018 को बीआरटीएस पर होलकर कॉलेज के पास आइ बस में आग लगी थी। जांच में पता चला कि इंजन में हैवी शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। इस दौरान बस में 26 यात्री मौजूद थे।
दूसरी घटना
29 अक्टूबर 2018 की रात 10.45 बीआरटीएस के निरंजनपुर स्टॉप पर आइ बस में आग लगी थी। इस बार भी इलेक्ट्रिक ओवरलोड से वायरिंग में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की शंका जताई गई।
पहिया भी निकला
एक बार चलती आइ बस का अगला पहिया बाहर निकल गया था। बस पूरी तरह से भरी थी, लेकिन बस स्टाफ के पास रुकते समय हादसे के कारण बड़ी जनहानि नहीं हुई। बताया जाता है कि मुख्यालय के निर्देश पर बस को तुरंत डिपो में ले जाकर खड़ा कर दिया। अब मामले में जांच बैठा दी गई है, जिसमें यह पता लगाया जाएगा कि बस में धुआं क्यो उठा।
आइ बस के पिछले हिस्से से धुआं निकला था। बस को जांच के लिए डिपो में खड़ा करवा दिया है।
संदीप सोनी, सीइओ, एआइसीटीएसएल
- साइलेंसर पर डीजल गिरने से धुआं उठा था। हालांकि ड्राइवर ने तुरंत यात्रियों को उतारकर स्थिति संभाल सी। डिपो में बस की जांच की जाएगी।
आशीष सिंह, निगमायुक्त
Published on:
07 Feb 2019 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
