पढ़ें ये खास खबर- रात 12 बजे से बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, सरकार ने बढ़ाया सेस, जानिए नई कीमतें
कंटेंटमेंट जोन के बाहर दुकानों को मिली अनुमति
आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त आर.एन सोनी के मुताबिक, अब तक शहर की 10 भांग दुकानों को खोलन की अनुमति दी गई है। जिन दुकानों को खोला जाएगा, वो सभी मध्य शहर में स्थित हैं, हालांकि, परमीशन सिर्फ उन दुकानों को दी गई है, जो कंटेनमेंट जोन से बाहर है। कंटेनमेंट क्षेत्रों में या उसके आस-पास की किसी भी दुकान को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है।
पढ़ें ये खास खबर- काम की खबर : अब आपके घर और दुकान की भी सुरक्षा करेगी पुलिस, बस कर लें ये काम
सख्ती से करना होगा नियमों का पालन
गौरतलब है कि, लॉकडाउन शुरु होते ही अन्य दुकानों की ही तरह भांग की दुकानों को बंद कर दिया गया था। कुछ दिनों पहले जब शासन-प्रशासन द्वारा शराब की दुकानों को खोला गया, तो भांग दुकानों को भी खोलने की मांग उठने लगी। इसके बाद आबकारी विभाग ने इन भांग दुकानों को अनुमति देते हुए संबंधित सुरक्षा इंतेजाम करने के निर्देश दिये। साथ ही, ये हिदायत भी दी गई कि, दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन रखवाना दुकानदार की ही जिम्मेदारी होगी। निर्देश में ये भी कहा गया है कि, अगर किसी दुकान पर निर्देशों का पालन न देखा गया, तो दुकान संचालक पर उचित कार्रवाई होगी।