ये भी पढ़ें- विदाई से पहले ही विधवा हुई दुल्हन, कार सजवाने ले जाते वक्त दूल्हे की कार बिजली के खंभे से टकराई
कोरोना में मोहब्बत का दर्दनाक अंत
बड़वानी के रहने वाले पवन पवार और बिलासपुर की रहने वाली नेहा की मोहब्बत 18 साल पहले शुरु हुई थी। पांच साल पहले नेहा और पवन ने लव मैरिज की थी। पवन की तबीयत बिगड़ने के बाद से ही नेहा उसके पास थी और उसकी सेवा कर रही थी। परिजन ने बताया कि जब पवन की तबीयत बिगड़ी तो नेहा ने कहा था कि किसी भी तरह पवन की ठीक होना होगा नहीं तो वो भी अपनी जान दे देगी। बुधवार की सुबह इलाज के दौरान जब पवन की मौत हुई तो नेहा उसकी मौत का गम बर्दाश्त नहीं कर पाई। एक तरफ जब परिजन पवन के शव को अस्पताल से बड़वानी ले जाने की तैयारी कर रहे थे तभी नेहा घर से कुछ कपड़े लेने के बहाने भाई के साथ घर गई और वहीं पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
ये भी पढ़ें- काल बना कोरोना, हफ्तेभर के अंदर मां-बेटियों की मौत, परिवार में अकेला बचा जवान बेटा
18 साल पहले कोरबा से शुरु हुई प्रेम कहानी
पवन और नेहा की प्रेम कहानी करीब 18 साल पहले छत्तीसगढ़ के कोरबा से शुरु हुई थी। पवन 18 साल पहले अपनी मौसी के घर कोरबा गया था और वहीं पर उसकी नेहा से पहली बार मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई और फिर मोहब्बत हो गई। बाद में नेहा के पिता का ट्रांसफर बिलासपुर हो गया था तो पवन भी बिलासपुर चला गया था और फिर वहीं पर दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला लिया। पांच साल पहले ही दोनों ने लव मैरिज की थी और खुशी खुशी अपनी जिंदगी बिता रहे थे लेकिन कोरोना ने उनकी जिंदगी को पूरी तरह से तबाह कर दिया।
देखें वीडियो- ऑटो ड्राइवर के जज्बे को सलाम