scriptनगरीय निकायों को मनोरंजन कर की छूट देने से क्या आम आदमी पर भार बढ़ेगा? राय दें… | after gst Urban bodies of mp will get exemption to recover entertainment tax | Patrika News
इंदौर

नगरीय निकायों को मनोरंजन कर की छूट देने से क्या आम आदमी पर भार बढ़ेगा? राय दें…

एक ओर केंद्र सरकार जीएसटी बिल लाकर टैक्स का एकत्रीकरण करने जा रही है, वहीं राज्य सरकार ने नगरीय निकायों से मनोरंजन कर वसूलने की तैयारी कर ली है।

इंदौरAug 28, 2016 / 09:33 pm

Narendra Hazare

gst

gst


एक ओर केंद्र सरकार जीएसटी बिल लाकर टैक्स का एकत्रीकरण करने जा रही है, वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार ने नगरीय निकायों से मनोरंजन कर वसूलने की तैयारी कर ली है। वित्तमंत्री जयंत मलैया ने इस बात की जानकारी इंदौर में एक सेमिनार में दी है।

इसके तहत नगरीय निकायों को ये अधिकार दिया जाएगा कि वे आमोद-प्रमोद टैक्स की वसूली कर सकें। इसका मतलब है मनोरंजन टैक्स की वसूली। इससे मनोरंजन के साधनों के महंगे होने की संभावना है। जिससे आम आदमी के जेब पर अधिका भार बढ़ सकता है। ऐसे में सरकार की इस दोहरी टैक्स प्रणाली के बारे में आप क्या सोचते हैं?

नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर अपनी राय पोस्ट करें…

Hindi News / Indore / नगरीय निकायों को मनोरंजन कर की छूट देने से क्या आम आदमी पर भार बढ़ेगा? राय दें…

ट्रेंडिंग वीडियो