आपको बता दें कि, 50 फीसदी कमीशन के मामले में इंदौर में दर्ज हुई कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर के बाद वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, जब कांग्रेस के नेता अंग्रेजों की फांसियों से नहीं डरे तो उनके तलवे चांटने वाली विचारधारा की एफआईआर से भी नहीं डरने वाले। उन्होंने लिखा कि, ‘हमारे नेता राहुल गांधी जी कहते है ‘डरो मत’। पहले लड़े थे गोरों से, अब लड़ेंगे 50 फीसदी कमीशनखरों से। बता दें कि, अपने इस ट्वीट के साथ अरुण यादव ने राहुल गांधी का ‘डरो मत’ वाला फोटो भी शेयर किया है।
बता दें कि, 50 फीसदी कमीशन के पत्र मामले में इंदौर में पत्र लिखने वाले ज्ञानेंद्र अवस्थी समेत ट्वीटर हैंडल से पत्र को शेयर करने वाले अरुण यादव, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और पीसीसी चीफ कमलनाथ समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पत्र में पेंट्री कांट्रेक्टर ने 50 फीसदी कमीशन की जांच करने की मांग की है। पत्र चीफ जस्टिस हाई कोर्ट ग्वालियर को लिखा गया है। पत्र को अरुण यादव ने सबसे पहले शेयर किया था, जिसके बाद से ही मध्य प्रदेश की सियासत गरमाई है।
यह भी पढ़ें- 50% कमीशन वाले ट्वीट पर बवाल : प्रियंका गांधी के खिलाफ इस राज्य के हर थाने में FIR शुरु
अरुण यादव का ट्वीट
पत्र वायरल होने के बाद इंदौर में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने फर्जी संघ के पत्र के आधार पर ट्वीट करने के मामले में संयोगितागंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। रात को पुलिस ने प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, पूर्व पीसीसी चीफ अरूण यादव समेत पत्र लिखने वाले ज्ञानेंद्र अवस्थी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इनपर आरोप है कि, फर्जी संगठन और पत्र के आधार पर उन्होंने ये ट्वीट किए हैं।
भाजपाइयों ने दर्ज कराई FIR
इस संबंध में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारी निमेश पाठक की शिकायत पर कांग्रेस के संबंधित नेताओं के खिलाफ धारा 420 और धारा 469 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। भाजपा नेताओं द्वारा थाने में की गई शिकायत में कहा कि, प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में जिस लघु और मध्यम श्रेणी संविदाकार संघ का उल्लेख किया, वो प्रदेश में है ही नहीं और न ही अबतक 50 फीसदी कमीशन की शिकायत हाईकोट को करने वाला व्यक्ति ज्ञानेंद्र अवस्थी सामने आया। भाजपा का आरोप है कि, कांग्रेस ने डमी संघ और व्यक्ति के आधार पर भ्रामक आरोप वायरल किया है। अगर शिकायतकर्ता खुद सामने आकर कुछ कहे तो हम भी जवाब दें, लेकिन कांग्रेस सिर्फ भाजपा सरकार की छवि बिगाड़ने के लिए झूठे प्रचार का सहारा ले रही है।