पति से छिपाई तलाक की जानकारी
भंवरकुआं थाना इलाके में मीत कनोड़िया नाम के युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि उसकी शादी तीन साल पहले शादी रितिका (बदला हुआ नाम) के साथ हुई थी। सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन जब वो मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए नगर निगम गया तो उसे पत्नी रितिका का वो सच पता चला जिसे रितिका ने उससे छिपाया था। दरअसल रितिका तलाकशुदा है और उसकी पहली शादी राजस्थान के रहने वाले राकेश अग्रवाल के साथ हुई थी ।
रतलाम में सनसनीखेज वारदात, भाभी को मारकर घर में पेट्रोल डालकर जलाई लाश
धोखाधड़ी की दर्ज कराई शिकायत
पत्नी रितिका (बदला हुआ नाम) के तलाकशुदा होने के बारे में जब मीत को पता चला तो वो हैरान रह गया। अब उसने शहर के भंवरकुआं थाने में पत्नी रितिका के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी महिला की अब तलाश शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि पत्नी के पकड़े जाने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।