एक दिन पहले ही रहने आए थे
जानकारी के मुताबिक 20 वर्षीय पूजा ने बुधवार को घर पर ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पूजा के पति कैलाश भार्गव ने बताया कि उनकी शादी तीन महीने पहले हुई थी । दोनों मूल रुप से देवास के रहने वाले हैं और एक दिन पहले ही गायत्री नगर तेजाजी चौक इलाके में किराए के घर में रहने आए थे। बुधवार की सुबह पत्नी पूजा की मां का उसके पास फोन आया था लेकिन पति ने उसको मां से बात नहीं कराई थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने की बात सामने आई है। विवाद के बाद कैलाश फैक्ट्री में काम करने के लिए चला गया था और जब शाम को घर लौटा तो काफी देर तक खटखटाने पर भी पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला।
पत्नी के रहते प्रेमिका को भी ले आया घर, रखता था दोनों को एक साथ, जानिए फिर क्या हुआ
फंदे पर लटकी हुई थी पूजा
कैलाश ने बताया कि पत्नी के काफी देर तक दरवाजा न खोलने के कारण उसने घर का दरवाजा तोड़ दिया और जैसे ही अंदर पहुंचे तो देखा कि पूजा फांसी के फंदे पर झूली हुई थी। उसने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद पूजा के परिजन को भी पूजा की मौत की खबर दी गई। पूजा के परिजन ने कैलाश पर विवाद करने का आरोप लगाया है। इतना ही पोस्टमार्टम के दौरान भी कैलाश व पूजा के परिजन के बीच विवाद हुआ था। पूजा के परिजन उसके शव को अपने साथ लेकर चले गए हैं ।