प्रेमी से फोन पर की बात और लगा दी नदी में छलांग, बचाने आया लड़का भी कूदा
गाड़ी खड़ी करने के बाद युवती ने स्कार्फ, चश्मा और सेंडल उतारकर नदी में छलांग लगा दी।
इंदौर. इंदौर की छात्रा ने प्रेमी को कॉल कर जान देने की बात कही और नदी में छलांग लगा दी। वहां पहुंचा प्रेमी सेंडल व अन्य सामान देख नदी में कूद पड़ा। ग्रामीणों ने उसे तो बचा लिया, लेकिन युवती की मौत हो गई।
शिप्रा नदी की पुलिया पर मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे इंदौर के भोलेनाथ कॉलोनी खातीपुरा में रहने वाली रेखा (19) पिता मुरलीधर एक्टिवा से पहुंची। गाड़ी खड़ी करने के बाद युवती ने स्कार्फ, चश्मा और सेंडल उतारकर नदी में छलांग लगा दी। कुछ देर बाद सौरभ पिता अनिल वहां पहुंचा और ग्रामीणों से युवती के कूदने व सामान देख नदी में छलांग लगा दी। ग्रामीण उस दौरान युवती को बचाने का प्रयास कर रहे थे, उन्होंने सौरभ को पानी से बाहर निकाल लिया। रेखा केके कॉलेज में बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा थी। पिता लोहा मंडी की दुकान पर काम करते हैं। परिवार में मां और छोटी बहन हैं। वह सुबह कोचिंग जाने का बोलकर गई थी। सौरभ घर के पास ही रहता है और दोनों साथ में पढ़ाई कर रहे थे। पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। सौरभ को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
Hindi News / Indore / प्रेमी से फोन पर की बात और लगा दी नदी में छलांग, बचाने आया लड़का भी कूदा