इंदौर

एक्टर सुशांत सिंह की मौत से जुड़े हैं इस ड्रग्स तस्कर के तार, जांच टीम ने की आरोपी के फ्लैट की सर्चिंग, मिले सबूत

सुशांत सिंह की मौत मामले से जुड़े ड्रग डीलर हेमंत शाह के इंदौर स्थित फ्लैट पर NCB की टीम पहुंची। यहां टीम नेआरोपी की मां से पूछताछ की। साथ ही, फ्लैट की सर्चिंग के दौरान कई अहम सबूत भी जुटाए।

इंदौरMar 24, 2021 / 01:26 pm

Faiz

आरोपियों ने राजपूत को नशे की लत के लिए उकसाया

इंदौर/ एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को करीब 9 माह बीत चुके हैं। लेकिन, अब भी जांच टीमें उनकी मौत से जुड़े तार जोड़ने की कोशिशों में जुटी हुई हैं। इसी को लेकर एनसीबी की एक जांच टीम मंगलवार देश शाम सुशांत सिंह की मौत मामले से जुड़े ड्रग डीलर हेमंत शाह के इंदौर स्थित फ्लैट पर पहुंची। शहर के एमआईजी इलाके में स्थित मल्टी के फ्लैट नंबर 401 की तलाशी करने अधिकारियों की एक टीम पहुंची। यहां टीम द्वारा आरोपी हेमंत शाह की मां से भी पूछताछ की गई। साथ ही, फ्लैट की सर्चिंग के दौरान कई अहम सबूत भी जुटाए हैं। हालांकि, अब तक इस बात की पुष्टि नहीं है कि, वो सबूत किस संबंध में हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- शराब कि ऐसी लत, लॉकडाउन में नहीं मिली तो पी लिया सैनिटाइजर, 3 भाइयों की मौत


इंदौर में ही रहती है हेमंत शाह की मां

बता दें कि, गोवा में ड्रग्स तस्करी का साम्राज्य फैलाने वाला हेमंत पिछले काफी लंबे समय इंदौर के इसी फेलैट में रहता था। मौजूदा समय में वो खुद तो गोवा में ही अपने अवैध कारोबार चला रहा था, लेकिन उसकी मां अब भी इंदौर के इसी फ्लैट में रहती है।


NCB कर चुकी है हेमंत के मूल निवास की पुष्टि

नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद ये बात तो साफ है कि, देश में फल फूल रही ड्रग्स तस्करी के तार कहीं न कहीं इंदौर से भी जुड़े हुए हैं। पिछले दिनों NCB द्वारा ही इस बात की पुष्टि की गई थी कि, ड्रग्स तस्कर हेमंत शाह का साम्राज्य भले ही गोवा से फल फूल रहा है, लेकिन ये मूल रूप से मध्य प्रदेश के इंदौर का निवासी है। हेमंत पिछले कई सालों से उत्तरी गोवा के बीच पर ड्रग्स तस्करी का अवैध कारोबार कर रहा है।


इंदौर के कई पेडलर्स से संपर्क में था आरोपी

इंदौर की ड्रग्स तस्कर आंटी उर्फ प्रीति जैनने MDMA और कोकीन जैसे ड्रग्स शहर के कई हाईप्रोफाइल लोगों को बेचा करती थी। लेकिन, इंदौर में भी हेमंत शाह को ही कोकीन किंग माना जाता था। शाह गोवा में बैठकर बड़े शहरों के ड्रग्स डीलरों से संपर्क में रहता था और उन्हें उनके शहरों में ड्रग्स मुहैय्या कराता था। सूत्रों की मानेंतो, हेमंत को इंदौर का सबसे बड़ा ड्रग्स स्मगलर कहा जाता है।

 

पढ़ें ये खास खबर- पति की क्रूरता: कुल्हाड़ी से पत्नी के दोनों हाथ काटकर अलग कर दिये


पुलिस की लापरवाही से हो गया था फरार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंदौर में हुई एक टेक्नो पार्टी में भी हेमंत के शामिल होने की पुष्टि हुई थी। वो इस पार्टी में खुद ड्रग्स सप्लाई कर रहा था। लेकिन, पुलिस को इसकी सूचना मिलने के बाद भी उसके देरी से सक्रिय होने के चलते हेमंत इंदौर से फरार होने में कामयाब हो गया था। बातें तो यहां तक आम है कि, हेमंत के संबंध अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स पैडलर क्रिस कोस्टा से भी हैं। यह वही कोस्टा है, जिसे सुशांतसिंह राजपूत खुदकुशी के मामले में ड्रग्स एंगल पर जांच कर रही NCB की टीम ने पकड़ा था। इसी कोस्टा से कोकीन और अन्य ड्रग्स लेकर हेमंत शाह इंदौर में सप्लाई करता था, जिसे बाद में NCB की टीम ने गोवा से गिरफ्तार किया था।

 

9 मार्च को गिरफ्तार किया गया था हेमंत शाह

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में जुटी एनसीबी की टीम ने हेमंत शाह का इससे कनेक्शन मानते हुए 9 मार्च गोवा से गिरफ्तार किया था। एनसीबी की जांच में सामने आया था कि, आरोपी हेमंत शाह ही सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स सप्लाई किया करता था।

 

कलेक्टर के निर्देश पर रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिंग – video

Hindi News / Indore / एक्टर सुशांत सिंह की मौत से जुड़े हैं इस ड्रग्स तस्कर के तार, जांच टीम ने की आरोपी के फ्लैट की सर्चिंग, मिले सबूत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.