scriptइंदौर घटना: बुजुर्गों की मदद के लिए सामने आए अभिनेता सोनू सूद, कहा- हमें इनको छत देनी है | Actor Sonu Sood came forward to help the elderly | Patrika News
इंदौर

इंदौर घटना: बुजुर्गों की मदद के लिए सामने आए अभिनेता सोनू सूद, कहा- हमें इनको छत देनी है

सोनू सूद ने ऐसे बच्चो से गुजारिश की है कि जितके बच्चे उनके मां-बाप को अलग छोड़ देते हैं।

इंदौरJan 30, 2021 / 01:20 pm

Pawan Tiwari

इंदौर घटना: बुजुर्गों की मदद के लिए सामने आए अभिनेता सोनू सूद, कहा- हमें इनको छत देनी है

इंदौर घटना: बुजुर्गों की मदद के लिए सामने आए अभिनेता सोनू सूद, कहा- हमें इनको छत देनी है

इंदौर. नगर निगम कर्मियों द्वारा शुक्रवार को एक दर्जन से अधिक बेसहारा बुजुर्गों का अतिक्रमण करने के मामले में फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही सोनू सूद ने इन गरीब बेहारों की मदद के लिए लोगों से अपील भी की है। सोनू सूद ने एक वीडियो जारी कर घटना में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इंदौर वासियों हमें इनके लिए छत बनानी है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7z01js
उन्होंने कहा- मैं अपने सभी इंदौर वासी भाई बहनों से गुजारिश करूंगा कि मैंने कल एक न्यूज देखी थी जहां पर बुजुर्गों को इंदौर शहर की सीमा से बाहर रखने के लिए एक प्रयत्न किया गया था। मैं आप सबसे ये ही कहूंगा कि हम सब लोगों को मिल्रकर इन्हें छत देने की एक कोशिश करनी चाहिए। मैं बुजुर्गों को उनका हक दिलाना चाहता हूं और उनके सिर पर छत दिलाना चाहता हूं।
उनके खाने पीने का प्रबंध करने की भी कोशिश करना चाहता हूं और ये सबकुछ इंदौरवासियों के साथ के बिना मुश्किल है। सोनू सूद ने कहा कि में कोशिश करूंगा कि उन्हें उनका हक ओर छत मिल पाए।
बच्चों से भी की गुजारिश
वहीं, सोनू सूद ने ऐसे बच्चो से गुजारिश की है कि जितके बच्चे उनके मां-बाप को अलग छोड़ देते हैं। उन्होंने कहा कि यह एक सीख होनी चाहिए कि आप अपने मां- बाप को साथ रखे उनका ध्यान रखें।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yzhkm

क्या है मामला
दरअसल, स्वच्छता में शहर को नंबर-1 बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले इंदौर नगर निगम की शुक्रवार को एक बेहद ही शर्मनाक हरकत सामने आई। शहर को साफ और स्वच्छ बनाने वाले नगर निगम का अमला किस तरह से मानवीयता को दरकिनार करते हुए शर्मनाक हरकतें करता है। इसकी एक बानगी सामने आई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें नगर निगम की गाड़ी में बुजुर्गों को जानवरों की तरह भरते हुए साफ देखा जा सकता है।

Hindi News / Indore / इंदौर घटना: बुजुर्गों की मदद के लिए सामने आए अभिनेता सोनू सूद, कहा- हमें इनको छत देनी है

ट्रेंडिंग वीडियो