scriptफिल्म Love All के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे Kay Kay Menon, भोपाल में हुई है फिल्म की शूटिंग | Actor kay kay menon in indore to promotion of his upcoming movie love all shoot in bhopal mp love all movie releasing date 25 august | Patrika News
इंदौर

फिल्म Love All के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे Kay Kay Menon, भोपाल में हुई है फिल्म की शूटिंग

Love All Movie Releasing Date and Story: एक अरसे बाद वर्सेटाइल एक्टर केके मेनन अपनी अपकमिंग मूवी लव ऑल में नजर आएंगे। फिल्म जल्द ही रिलीज होने जा रही है…

इंदौरAug 17, 2023 / 05:09 pm

Sanjana Kumar

kay_kay_menon_in_indore_to_promotional_event_of_his_upcoming_movie_love_all.jpg

Love All Movie Releasing Date and Story: एक अरसे बाद वर्सेटाइल एक्टर केके मेनन अपनी अपकमिंग मूवी लव ऑल में नजर आएंगे। फिल्म जल्द ही रिलीज होने जा रही है। इसीलिए लव ऑल के प्रमोशन के लिए केके मेनन इंदौर पहुंचे। केके मेनन के अलावा फिल्म के लेखक, निर्माता-निर्देशक सुधांशु शर्मा, बाल कलाकार अर्क जैन भी फिल्म के प्रमोशन इवेंट में नजर आए। यहां इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव भी लव ऑल के इन कलाकारों के बीच उपस्थित हुए। आपको बता दें कि एक लंबे अंतराल के बाद केके मेनन बड़े परदे पर वापसी कर रहे हैं।

दरअसल अभिनेता केके मेनन की नई फिल्म लव ऑल रिलीज होने जा रही है। यह 25 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म के निर्माता निर्देशक सुधांशु शर्मा और मुख्य पत्र केके मेनन प्रमोशन के सिलसिले में इंदौर पहुंचे हैं। केके मेनन ने बताया कि बाप-बेटे की इमोशनल स्टोरी पर आधारित इस फिल्म की पृष्ठभूमि में बैडमिंटन को रखा गया है। फिल्म बैडमिंटन से कितनी जुड़ी है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म मेकर्स ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों को फिल्म का हिस्सा बनाया है। 

इसलिए चुने गए National Lavel खिलाड़ी

सुधांशु शर्मा ने लव ऑल के जरिए बैडमिंटन के वास्तविक रोमांच को पर्दे पर साकार किया है। केके मेनन का कहना है कि बैडमिंटन का खेल बड़े परदे पर संजीदगी और वास्तविकता के साथ पेश करने के इरादे से फिल्म के अहम किरदारों के लिए राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन खिलाडिय़ों को इसमें शामिल किया गया। फिल्म की कहानी और अपने किरदार के बारे में बात करते हुए केके मेनन ने कहा कि यह स्पोट्र्स ड्रामा फिल्म पिता-पुत्र के रिश्ते, उनके जीवन, मानवीय संवेदनाओं, जीवन की विषमताओं और हार-जीत की फिल्म है। आपको बता दें कि फिल्म में मध्यप्रदेश का काफी ज्यादा जुड़ाव रहा है और इस फिल्म की शूटिंग भोपाल में हुई है।

मप्र के शहरों की स्वच्छता की भी की तारीफ

शूटिंग के सिलसिले में केके मेनन इंदौर और भोपाल का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश के शहरों की स्वच्छता की काफी तारीफ की। इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव भी फिल्म के क्रू मेंबर्स से मिले और उन्हें फिल्म के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं। 7 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म लव ऑल मूवी 7 भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म में केके मेनन के अलावा स्वस्तिका मुखर्जी, श्रीस्वरा, रॉबिन दास सहित अन्य कलाकार शामिल हैं।

Hindi News / Indore / फिल्म Love All के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे Kay Kay Menon, भोपाल में हुई है फिल्म की शूटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो