राजबाड़ा, गोपाल मंदिर रोड, इमामबाड़ा, पीपली बाजार, खजूरी बाजार, आड़ा बाजार और सीतला माता बाजार सहित अन्य सभी प्रमुखों मार्गों व बाजारों में दुकान के बाहर कपड़े लटकाने के साथ फुटपाथ पर सामान न रखने को लेकर मुनादी की गई। इसके बाद भी फुटपाथ पर सामान रखने लगे। मुनादी करने और समझाइश देने के बावजूद दुकानदारों के न मानने पर कल दोपहर में निगम रिमूवल विभाग का अमला कार्रवाई करने पहुंचा।
शुरुआत इमली साहेब गुरुद्वारे के सामने प्रिंस यशंवत रोड से की गई। अमले ने रोड की दोनों तरफ फुटपाथ पर रखे दुकानों के सामन और डमी (पुतले) उठाना शुरू कर दिया। कार्रवाई को लेकर दुकानदार विरोध में सडक़ पर उतर आए। साथ ही कार्रवाई करने पहुंचे सहायक रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे और कर्मचारियों को भला-बुरा कहने लगे।
कार्रवाई को लेकर दुकानदारों और निगमकर्मियों के बीच काफी देर तक विवाद हुआ। दुकानदार अपना सामान छुड़वाने के लिए निगमकर्मियों से झूमाझटकी करते रहे। निगमकर्मियों ने सामान जब्त कर लिया। निगम अमले ने प्रिंस यशंवत रोड, राजबाड़ा, पीपली बाजार और खजूरी बाजार में कार्रवाई कर दुकान के बाहर फुटपाथ पर रखे सामन को जब्त किया। इसके चलते निगम के तीन ट्रक भर गए।