
इंदौर। स्वच्छता में देश में नंबर-1 शहर इंदौर (Indore) में नगर निगम द्वारा अवैध निर्माण पर एक बार फिर कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले एक पशु पालन के अवैध निर्माण पर पिछले दिन निगम ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी चलाई थी। इसके बाद आज 13 सितंबर, मंगलवार की सुबह शहर में इंडस्ट्री हाउस पर 30 हजार वर्ग फीट जमीन पर बने एक शोरूम पर कार्यवाही करते हुए तोड़ने की कार्रवाई की गई। नगर निगम की इस कार्रवाई के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
कहां है ये शोरूम
ज्ञात हाे कि, एबी रोड पर इंडस्ट्री हाउस के पास बने इस अवैध निर्माण वाले शोरूम पर मंगलवार सुबह 5 बजे के करीब निगम के अमले ने रिमूवल की कार्रवाई की। ओल्ड पलासिया पर स्थित ये शोरूम नीरज पंजवानी के नाम पर था। 30 हजार वर्ग फीट जमीन पर इस अवैध शोरूम का निर्माण किया गया था। ऐसे में आज सुबह निगम ने चार पोकलेन, दो जेसीबी द्वारा इसकी तोड़फोड़ की। सुबह 5 बजे से ही निगम का अमला यहां मौजूद है।
ये थी गड़बड़ी
बताया जाता है कि एबी रोड पर इंडस्ट्री हाउस के पास बने इस शोरूम के टूटने से कुछ और शोरूम्स को भी नुकसान पहुंचा है। इसका कारण ये है कि ये ही सब शोरूम भी इसी बिल्डिंग में बने हुए थे। जो तोड़ दिए गए हैं। इस संबंध में निगम के भवन अधिकारी जी. खन्ना का कहना था कि इस बिल्डिंग के पहले फ्लोर पर 1.2 मीटर की बालकनी से भूतल तक जाने के लिए हर दुकान के सामने एमओएस में पक्की सीढ़ियों का निर्माण कर आगे के खुले भाग पर अतिक्रमित मालिक ने किया है।
इसके साथ ही टैरेस पर 12.5 मीटर की स्वीकृत ऊंचाई के अलावा करीब 6 मीटर ऊंचाई में 2 हजार वर्ग फीट की स्लैब भी बना रखी थी। वहीं नीचे 2 कमरे और बाथरूम का निर्माण किया गया था। इसके मालिक को इसको सही करवाने के लिए निगम की ओर से दो बार नोटिस भी जारी किया गया, लेकिन इस पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसके कारण निगम के अमले ने मंगलवार, सुबह 5 बजे से ही तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी। इस कार्यवाई के दौरान अपर आयुक्त संदीप सोनी, रिमूवल अधिकारी लता अग्रवाल भवन अधिकारी गजल खन्ना, अनूप गोयल मौजूद रहे।
Updated on:
13 Sept 2022 03:34 pm
Published on:
13 Sept 2022 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
