28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्विंकल डागरे हत्याकांड की मुख्य गवाह पर चढ़ा ऑटो, एक लडक़ी भी घायल

ट्विंकल डागरे हत्याकांड की मुख्य गवाह पर चढ़ा ऑटो, एक लडक़ी भी घायल

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Feb 13, 2019

twinkle

ट्विंकल डागरे हत्याकांड की मुख्य गवाह पर चढ़ा ऑटो, एक लडक़ी भी घायल

इंदौर. ट्विंकल डागरे हत्याकांड की मुख्य गवाह उसकी बुआ शकुंतला पति मुकेश जो कि विकलांग है, उस पर कल एक ऑटो पलट गया। ऑटो चालक नशे में था। शकुंतला के साथ एक सात साल की लडक़ी पलक थी जो उसकी ट्राईसिकल को धक्का दे रही थी। दुर्घटना में वह भी घायल हो गई। थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल ने बताया कि रात को डीआईजी ऑफिस में बैठक चल रही थी, इसलिए इसकी जानकारी नहीं मिली। उधर थाने पर भी पुलिस जवान इसकी जानकारी नहीं दे सके। उधर ट्विंकल के पिता संजय डागरे ने बताया कि दुर्घटना साजिश पूर्वक हुई या सामान्य यह आज पता चलेगा। रात में हम दुर्घटना के बाद शकुंतला और पलक को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। शुकंतला के ऊपर ही ऑटो पल्टी खा गई थी। संजय ने बताया कि शंकुतला केस में मुख्य गवाह है और वह विकलांग है। थाना प्रभारी का कहना है कि हम जांच करेंगे कि हादसा सामान्य है या साजिश।