
ट्विंकल डागरे हत्याकांड की मुख्य गवाह पर चढ़ा ऑटो, एक लडक़ी भी घायल
इंदौर. ट्विंकल डागरे हत्याकांड की मुख्य गवाह उसकी बुआ शकुंतला पति मुकेश जो कि विकलांग है, उस पर कल एक ऑटो पलट गया। ऑटो चालक नशे में था। शकुंतला के साथ एक सात साल की लडक़ी पलक थी जो उसकी ट्राईसिकल को धक्का दे रही थी। दुर्घटना में वह भी घायल हो गई। थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल ने बताया कि रात को डीआईजी ऑफिस में बैठक चल रही थी, इसलिए इसकी जानकारी नहीं मिली। उधर थाने पर भी पुलिस जवान इसकी जानकारी नहीं दे सके। उधर ट्विंकल के पिता संजय डागरे ने बताया कि दुर्घटना साजिश पूर्वक हुई या सामान्य यह आज पता चलेगा। रात में हम दुर्घटना के बाद शकुंतला और पलक को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। शुकंतला के ऊपर ही ऑटो पल्टी खा गई थी। संजय ने बताया कि शंकुतला केस में मुख्य गवाह है और वह विकलांग है। थाना प्रभारी का कहना है कि हम जांच करेंगे कि हादसा सामान्य है या साजिश।
Published on:
13 Feb 2019 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
