scriptछात्र भिडे़, एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप  | ABVP activists accused of assault | Patrika News
इंदौर

छात्र भिडे़, एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप 

भंवरकुआं थाने में लगा एबीवीपी पदाधिकारियों का जमावड़ा 

इंदौरJul 19, 2016 / 12:37 pm

Shruti Agrawal

abvp

abvp


इंदौर. जीएसीसी (शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय) परिसर में सोमवार को छात्रों में मारपीट हो गई। इस दौरान दो छात्र जख्मी हो गए। सूचना पर पुलिस दोनों पक्ष के लोगों को भंवरकुआं थाना ले गई। सूचना पर थाने में एबीवीपी पदाधिकारियों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया। आनन-फानन में पुलिस ने सभी को मेडिकल के लिए भेजकर थाना परिसर से भीड़ हटाई। 

अमित कटारिया और विकास यादव ने शिकायती आवेदन में बताया, ‘ कॉलेज में प्रवेश करते ही मनोज और उसके साथी एबीवीपी के सन्नी सोनी, मोहित मौर्य, प्रबर चौहान आदि ने उनके साथ मारपीट की और अपशब्द कहे। इस दौरान विकास के दाएं हाथ में चोट आई है।’

अमित ने बताया, ‘उसने मामले की सूचना भाई रोहित को दी तो थाने के बाहर मेहुल हार्डिया, सन्नी सोनी, अनिरुद्ध, समीर, नितेश व सूरज यादव सहित अन्य छात्रों ने भी उसे पीटा। मारपीट में रोहित की दाईं आंख में चोट आई है।’ मामले में दूसरे पक्ष के मनोज जाट ने बताया, ‘मैं होलकर साइंस कॉलेज में सेकंड ईयर का छात्र हूं। कॉलेज की पार्किंग में रोहित कटारिया के छोटे भाई ने पीछे से गाड़ी से टक्कर मार दी। इसके बाद वे मारपीट करने लगे और कपडे़ फाड़ दिए। इस पर मैं थाने पहुंचा।’ 

प्रभारी प्राचार्य नलिनी जोशी ने कहा, ‘मारपीट करने वाले कॉलेज के लड़के नहीं थे। मेरे पास दोनों पक्षों से शिकायत नहीं आई है। कॉलेज के विद्यार्थियों ने बताया कि बाहर के लोग कॉलेज में आ रहे हैं, जिनसे दिक्कत हो सकती है। फिलहाल एडमिशन चल रहे हैं इसलिए किसी को परिसर में आने से नहीं रोक सकते।’ 

Hindi News / Indore / छात्र भिडे़, एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप 

ट्रेंडिंग वीडियो