टॉप गरबा गानें
१ – मेरी चुनर उड़-उड़ जाए,
हाए दिल मेरा घबराए,
मेरी चुनर उड़-उड़ जाए.. २ – ओ पिया ओ पिया, ले के डोली आ,
चलूं में तेरी गली, ओ पिया ओ पिया… ३ – तूने जो पायल जो छनकाई फिर क्यों आए न हरजाई,
मैंने.. मैंने पायल है छनकाई अब तो आजा तू हरजाई…
१ – मेरी चुनर उड़-उड़ जाए,
हाए दिल मेरा घबराए,
मेरी चुनर उड़-उड़ जाए.. २ – ओ पिया ओ पिया, ले के डोली आ,
चलूं में तेरी गली, ओ पिया ओ पिया… ३ – तूने जो पायल जो छनकाई फिर क्यों आए न हरजाई,
मैंने.. मैंने पायल है छनकाई अब तो आजा तू हरजाई…
४ – चूड़ी जो खनकी हाथों में,
याद पिया की आने लगी, हाए भीगी भीगी रातों में… ५ – इन्द्र मेरुव गाई थी मोरे सईंयां,
पूछ रही थी गलियां- गलियां,
कहां तेरा जिया कहां तेरा पिया रे…
याद पिया की आने लगी, हाए भीगी भीगी रातों में… ५ – इन्द्र मेरुव गाई थी मोरे सईंयां,
पूछ रही थी गलियां- गलियां,
कहां तेरा जिया कहां तेरा पिया रे…
६ – पंखिड़ा रे उड़ी ने जाजो पावागढ़ रे,
महाकाली ने जय ने किजो गरबा रमे रे.. ७ – पल पल तेरी याद सताए ओ पिया,
तुझ बिन जीने की सोचूं तो हाए धडक़े मेरा जिया…
महाकाली ने जय ने किजो गरबा रमे रे.. ७ – पल पल तेरी याद सताए ओ पिया,
तुझ बिन जीने की सोचूं तो हाए धडक़े मेरा जिया…
८- सांवरा सलोना मन भा गया,
ख्वाबों में मुझे आकर जगा गया…
ख्वाबों में मुझे आकर जगा गया…