इंदौर

₹9000 करोड़ के निवेश से 8000 युवाओं को नौकरी! बड़ी कंपनियां लगाएंगी प्लांट

वंडरला बनाएगा एम्युजमेंट पार्क, एशियन पेंट्स और इंडियन फास्फेट लगाएंगे बड़े कारखाने, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से आस

इंदौरDec 06, 2022 / 11:25 am

deepak deewan

वंडरला बनाएगा एम्युजमेंट पार्क

इंदौर. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए निवेशकों की आमद शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री के साथ राउंड टेबल मीटिंग्स पर निवेशकों द्वारा किए गए वादे धरातल पर उतरने लगे हैं। निवेशकों के लिए इंदौर-उज्जैन रीजन पहली पंसद के रूप में उभरकर सामने आया है। समिट से पहले ही बेंगलूरु की वंडरला एम्युजमेंट पार्क और एकुस इंफ्रा औद्योगिक पार्क के प्रोजेक्ट लेकर इंदौर आ रही है। बेंगलूरु की एकुस इंफ्रा कंपनी ने इंदौर के समीप 1 हजार एकड़ में मल्टी प्राडक्ट क्लस्टर का प्रस्ताव दिया है। एशियन पेंट्स और खाद निर्माण कंपनी इंडियन फास्फेट बड़े कारखाने लगाने जा रही है। तीनों समूह के प्रतिनिधि मंगलवार को इंदौर में जमीन और अन्य सुविधाएं देखने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि मप्र में 9 हजार करोड़ का निवेश आएगा और इससे 8000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

सरकार ने इस बार समिट के पेटर्न में बदलाव करते हुए मंच से निवेश की घोषणा करने की परंपरा से अलग कंफर्म निवेश की रणनीति अपनाई है। इसके सकारात्मक परिणाम सामने हैं। भोपाल में कंपनी के सीईओ स्तर के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के साथ मिलकर प्रस्ताव दे रहे हैं। इनमें इंदौर-उज्जैन रीजन सहित प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में निवेशक प्रोजेक्ट लगाने की तैयारी कर रहे हैं। मुंबई से चार बड़ी फार्मा कंपनी के कंन्फर्मेशन के बाद अब एशियन पेंट्स और इंडियन फास्फेट इंदौर रीजन में आ रही हैं। एशियन पेंट्स इंदौर के समीप ही अपना प्लांट लगाएगी। इंडियन फास्फेट झाबुआ के मेघनगर में इकाई स्थापित करेगी। एमपीआइडीसी के एमडी मनीष सिंह और कार्यकारी संचालक रोहन सक्सेना ने बताया, कंपनियां लगातार संपर्क कर रही हैं। जगह देखने के साथ ही प्रस्ताव भी दे रही हैं। ताकि, समिट तक प्रक्रिया पूरी होकर काम शुरू हो जाए।

एम्युजमेंट पार्क की मिलेगी सौगात
इंदौर को मनोरंजन के लिए इंटरनेशनल स्तर के एम्युजमेंट पार्क की दरकार है। वंडरला इसे पूरा करेगा। 300 करोड़ रुपए का निवेश करके आधुनिक पार्क बनाएगा। इसके लिए 50 एकड़ जमीन मांगी है। इससे 1 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। कंपनी को खंडवा व नेमावर रोड पर जमीन दिखाएंगे।

1 हजार एकड़ का औद्योगिक पार्क
एकुस इंफ्रा बेंगलूरु की कंपनी है। इंजीनियरिंग, आइटी और बिजनेस कंपनियों के लिए औद्योगिक पार्क में निवेश करती है। प्लग एंड प्ले की तर्ज पर यह पार्क बनाए जाते हैं। कंपनी ने इंदौर के समीप 1 हजार एकड़ में मल्टी प्राडक्ट क्लस्टर का प्रस्ताव दिया है। इसमें सोलर, विंड, हाइड्रोजन आधारित पॉवर जनरेशन का काम किया जाएगा। उधर, नीमच के गांधीनगर में ग्रीनको समूह पॉवर जनरेशन में 7200 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। यहां पर 1440 मेगावॉट का पम्पड स्टोरेज प्लांट लगाया जाएगा। मध्यप्रदेश में हाइड्रो पॉवर को बढ़ावा देने की दिशा में यह बड़ी परियोजना होगी। इसी तरह रतलाम लॉजिस्टिक पार्क में भी कंपनियां आ रही हैं।

Hindi News / Indore / ₹9000 करोड़ के निवेश से 8000 युवाओं को नौकरी! बड़ी कंपनियां लगाएंगी प्लांट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.