इंदौर

बेटी को खींचकर ले जा रहे तेंदुए से भिड़ गया पिता

पिता लाठी लेकर तेंदुए से भिड़ गया, जिसपर तेंदुआ बच्ची को छोड़कर जंगल में भाग निकला, जबतक पिता दौड़कर बच्ची तक पहुंचा तबतक बच्ची की मौत हो चुकी थी।

इंदौरJun 09, 2022 / 04:08 pm

Faiz

बेटी को खींचकर ले जा रहे तेंदुए से भिड़ गया पिता

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में आने वाले सिमरोल थाना इलाके के अंतर्गत आने वाली चोरल रेंज के मेंडल गांव में तेंदुए ने 7 साल की मासूम बच्ची पर हमला करके मार दिया।मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची बुधवार रात को अपनी मां के साथ झोपड़ी के बाहर सोई थी। रात के अंधेरे में वहां दबे पांव तेंदुआ घुस आया और मासूम को गर्दन से दबोचकर ले जाने लगा। इसी दौरान बच्ची की चीख की आवाज सुनकर माता-पिता की भी नींद खुल गई। पिता लाठी लेकर तेंदुए से भिड़ गया, जिसपर तेंदुआ बच्ची को छोड़कर जंगल में भाग निकला, जबतक पिता दौड़कर बच्ची तक पहुंचा तबतक बच्ची की मौत हो चुकी थी।

घटना बुधवार देर रात 2 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है। सिमरोल थाना इलाके के अंतर्गत आने वाली चोरल रेंज के मेंडल गांव में 7 साल की रूबीना अपनी मां के साथ झोपड़ी के बाहर सो रही थी। तभी तेंदुए द्वारा बच्ची पर हमला किया गया। बेटी को बचाने के लिए बच्ची का पिता राजू लाठी लेकर तेंदुए से भिड़ गया। शोर शराबे की आवाज सुनकर ग्रामीण भी घरों से बाहर निकल आ गए तेंदुए के मूंह से बच्ची को छुड़ाने के लिए पत्थर फेंकने लगे। अचानक चारों ओर से हुए हमले से घबराकर तेंदुआ बच्ची को छोड़कर जंगल की तऱफ भाग निकला।

 

यह भी पढ़ें- ब्याज पर रुपए लेकर लूडो में हारा तो लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- ‘मेरी मर्जी’


गला दबने से रुकी मासूम की सांसें

बच्ची का गला बुरी तरह जख्मी हो चुका था। तेंदुए के दांत गले के अंदर घुसने से बच्ची की सांसें रुक चुकी थीं। परिजन तुरंत ही मासूम को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


आए दिन होते हैं यहां तेंदुए के हमले

बच्ची के माता-पिता मजदूरी का काम करते हैं। इसके चलते जंगल में ही झोपड़ी बनाकर रहते हैं। वन विभाग के अनुसार, चोरल रेंज में तेंदुए के मूवमेंट बना रहता है। इसी दौरान कई बार हमले की घटनाएं सामने आती रही हैं। वन विभाग द्वारा तेंदुए के पग मार्क से उसकी तलाश की जा रही है।

 

प्रचार का अजब तरीका, ऑटो पर लाउड स्पीकर लगाकर बताई जा रही थी शराब की नई स्कीम, देखें वीडियो

Hindi News / Indore / बेटी को खींचकर ले जा रहे तेंदुए से भिड़ गया पिता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.