इंदौर

फर्जी आधार कार्ड से हवाई सफर में साढ़े छह किलो सोने की तस्करी

फर्जी आधार कार्ड से हवाई सफर में साढ़े छह किलो सोने की तस्करी

इंदौरMar 12, 2019 / 12:09 pm

हुसैन अली

फर्जी आधार कार्ड से हवाई सफर में साढ़े छह किलो सोने की तस्करी

इंदौर. देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर अक्टूबर 2018 को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) की टीम ने मो. मिनाज आलम (38) निवासी गया, बिहार और अनिता (46) पति दिनेश कुमार सहगल निवासी हरिनगर, नई दिल्ली को पकडक़र साढ़े छह किलो सोना जब्त किया था। जांच में आया कि दोनों फर्जी आधार कार्ड के जरिए हवाई टिकट बुक करवा कर यात्रा कर रहे थे।
चैनल के जरिए तस्करी

आरोपियों ने बताया, दिल्ली में उन्हें कोई व्यक्ति कोड वर्ड बताने पर सोना देता। वे उसे नहीं जानते। सोने लेने वाला कहां मिलेगा, वह जगह भी तय रहती है। वहां पर मिलने वाले व्यक्ति के कपड़े की भी जानकारी दी जाती। इसमें मोबाइल का किसी तरह से इस्तेमाल नहीं होता। आरोपियों ने बताया, सोना पहुंचाने के बदले में 6-6 हजार रुपए मिलता। दिल्ली के दो लोगों के नाम फर्जी आधार कार्ड बनाने में बताए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीम जाएगी। कोलकाता में दूसरे नाम का इस्तेमाल कर हवाई टिकट करवाए थे। हर बार नई पहचान के साथ ये लोग सफर करते थे।

Hindi News / Indore / फर्जी आधार कार्ड से हवाई सफर में साढ़े छह किलो सोने की तस्करी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.