पढ़ें ये खास खबर- इन जिलों के लिए खतरनाक हैं आने वाले 24 घंटे, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
इंदौर के नंबर-1 घोषित होने की ये हैं प्रमुख कारण
पढ़ें ये खास खबर- अब कमलनाथ सरकार में BJP नेता-कार्यकर्ताओं पर दर्ज आपराधिक केस होंगे वापस
इंदौर में जश्न का माहौल
चौथी बार नंबर-1 बनने पर इंदौर में जश्न का माहौल है। सांसद शंकर लालवानी ने लोगों से अपील की है कि, वो शाम को घर-घर दीप जलाएं और शंख, थालियां बजाएं और शुक्रवार को सुबह घर-घर आने वाले सफाई कर्मियों का सम्मान करें। उन्हें माला पहनाकर आरती उतारें और मिठाई खिलाएं। इंदौर सफाई में लगातार चौथी बार अव्वल इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने लोगों को बधाई दी। इंदौर नगर निगम में कमिश्रनर रहते कलेक्टर मनीष सिंह ने सफाई की अलख जगाई थी।