scriptSwachh Survekshan 2020 : तो इसलिए स्‍वच्‍छता रैंकिंग में चौथी बार नंबर-1 रहा इंदौर, जानिए प्रमुख कारण | 6 important reason by which indore got first position in cleanliness | Patrika News
इंदौर

Swachh Survekshan 2020 : तो इसलिए स्‍वच्‍छता रैंकिंग में चौथी बार नंबर-1 रहा इंदौर, जानिए प्रमुख कारण

…तो इसलिए चौथी बार नंबर-1 रहा इंदौर

इंदौरAug 20, 2020 / 04:26 pm

Faiz

Swachh Survekshan 2020

Swachh Survekshan 2020 : तो इसलिए स्‍वच्‍छता रैंकिंग में चौथी बार नंबर-1 रहा इंदौर, जानिए प्रमुख कारण

इंदौर/ देश में चौथी बार स्वच्छता के क्षेत्र में मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर ने बाज़ी मार ली। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में सबसे साफ शहरों में इंदौर ने पिछले तीन बार की तरह इस बार भी देश में पहला स्थान हासिल कर लिया है। इससे पहले 2017, 18 और 19 में भी इंदौर को नंबर-1 स्वच्छ शहर का खिताब केन्द्र सरकार द्वारा मिल चुका है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के परिणामों का ऐलान किये जाते ही इंदौर नगर प्रशासन को बधाइयां मिलने का सिलसिला शुरु हो गया है। हालांकि, बड़ा सवाल ये है कि, आखिर वो कोनसे कारण हैं, जिन्होंने इंदौर को एक बार स्वच्छता के क्षेत्र में अगृणी किया है। आइये जानें…।

 

पढ़ें ये खास खबर- इन जिलों के लिए खतरनाक हैं आने वाले 24 घंटे, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट


इंदौर के नंबर-1 घोषित होने की ये हैं प्रमुख कारण


इंदौर में जश्न का माहौल

चौथी बार नंबर-1 बनने पर इंदौर में जश्न का माहौल है। सांसद शंकर लालवानी ने लोगों से अपील की है कि, वो शाम को घर-घर दीप जलाएं और शंख, थालियां बजाएं और शुक्रवार को सुबह घर-घर आने वाले सफाई कर्मियों का सम्मान करें। उन्हें माला पहनाकर आरती उतारें और मिठाई खिलाएं। इंदौर सफाई में लगातार चौथी बार अव्वल इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने लोगों को बधाई दी। इंदौर नगर निगम में कमिश्रनर रहते कलेक्टर मनीष सिंह ने सफाई की अलख जगाई थी।

Hindi News / Indore / Swachh Survekshan 2020 : तो इसलिए स्‍वच्‍छता रैंकिंग में चौथी बार नंबर-1 रहा इंदौर, जानिए प्रमुख कारण

ट्रेंडिंग वीडियो