इंदौर

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से एक-दूजे के हुए 51 जोड़े, बाराती बने पूर्व विधायक, जमकर किया डांस, VIDEO

परिणय सूत्र में बंधे 51 जोड़े, 24 अवतार मंदिर में हुआ मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत कार्यक्रम।

इंदौरMar 14, 2023 / 08:22 pm

Faiz

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से एक-दूजे के हुए 51 जोड़े, बाराती बने पूर्व विधायक, जमकर किया डांस, VIDEO

मध्य प्रदेश के अलग अलग जिलों में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामुहिक विवाह समारो आयोजित कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को सूबे के इंदौर जिले के अंत्रगत आने वाले देपालपुर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 24 अवतार मंदिर परिसर में 51 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ।

मुख्यमंत्री विवाह समारोह में देपालपुर के पूर्व विधायक मनोज पटेल समेत कई नेता शामिल हुए। इस दौरान जन प्रतिनिधियों के साथ साथ जिला प्रशासन के अफसरों ने नए युगल जोड़ों को राशि के साथ साथ विवाह सामग्री भेंट कर आशीर्वाद दिया। विदाई के समय नवयुवक जोड़ों के साथ पूर्व विधायक ढोल की थाप पर जमकर झूमते नजर आए।

 

यह भी पढ़ें- जनसुनवाई में पहुंचे 60 लोग, बोले- ‘साहब… हम मरे हुए लोग हैं’, अफसर भी रह गए दंग, चौंका देगी वजह


24 अवतार मंदिर में हुआ आयोजन

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8j3ddb

पांचवां धाम महातीर्थ के नाम से प्रसिद्ध 24 अवतार मंदिर में नव दंपती जोड़ों ने एक दूसरे को जीवन साथी बनाया और भगवान 24 अवतार को साक्षी मानकर एक साथ रहने की शपथ ली। इस अवसर पर मंदिर की परिक्रमा कर नव दंपतियों ने भगवान का आशीर्वाद लिया। पूर्व विधायक दूल्हा-दुल्हन के साथ विदाई के दौरान जमकर झूमे। देपालपुर एसडीएम रवि वर्मा और जनपद पंचायत सीईओ राजू मेडा ने नव दंपतियों आशीर्वाद दिया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में देपालपुर जनपद पंचायत की अध्यक्ष अनुपस्थित रही। उनके गैर हाजिरी में पति बतौर प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

यह भी पढ़ें- शिवराज के मंत्री का अजब बयान : चुनाव लड़ना है तो पालो गाय, कर्मचारियों से हर महीने लें 500 रुपए, वीडियो वायरल

 

यह भी पढ़ें- LIVE UPDATE : 60 फीट गहरे बोरवेल में फंसा मासूम लोकेश, NDRF ने शुरु किया रेस्क्यू ऑपरेशन

Hindi News / Indore / मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से एक-दूजे के हुए 51 जोड़े, बाराती बने पूर्व विधायक, जमकर किया डांस, VIDEO

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.