मुख्यमंत्री विवाह समारोह में देपालपुर के पूर्व विधायक मनोज पटेल समेत कई नेता शामिल हुए। इस दौरान जन प्रतिनिधियों के साथ साथ जिला प्रशासन के अफसरों ने नए युगल जोड़ों को राशि के साथ साथ विवाह सामग्री भेंट कर आशीर्वाद दिया। विदाई के समय नवयुवक जोड़ों के साथ पूर्व विधायक ढोल की थाप पर जमकर झूमते नजर आए।
यह भी पढ़ें- जनसुनवाई में पहुंचे 60 लोग, बोले- ‘साहब… हम मरे हुए लोग हैं’, अफसर भी रह गए दंग, चौंका देगी वजह
24 अवतार मंदिर में हुआ आयोजन
पांचवां धाम महातीर्थ के नाम से प्रसिद्ध 24 अवतार मंदिर में नव दंपती जोड़ों ने एक दूसरे को जीवन साथी बनाया और भगवान 24 अवतार को साक्षी मानकर एक साथ रहने की शपथ ली। इस अवसर पर मंदिर की परिक्रमा कर नव दंपतियों ने भगवान का आशीर्वाद लिया। पूर्व विधायक दूल्हा-दुल्हन के साथ विदाई के दौरान जमकर झूमे। देपालपुर एसडीएम रवि वर्मा और जनपद पंचायत सीईओ राजू मेडा ने नव दंपतियों आशीर्वाद दिया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में देपालपुर जनपद पंचायत की अध्यक्ष अनुपस्थित रही। उनके गैर हाजिरी में पति बतौर प्रतिनिधि उपस्थित थे।