scriptएमपी में 5 हजार लड़कियों, महिलाओं ने चलाई तलवार, सीएम ने भी दिखाई कलाबाजी, कार्यक्रम में युवती घायल | 5 thousand girls women wielded swords in indore | Patrika News
इंदौर

एमपी में 5 हजार लड़कियों, महिलाओं ने चलाई तलवार, सीएम ने भी दिखाई कलाबाजी, कार्यक्रम में युवती घायल

5 thousand girls wielded swords in indore नारी शक्ति के तलवारबाजी के वर्ल्ड रिकार्ड कार्यक्रम “शौर्य वीरा” में महिला सामूहिक तलवारबाजी प्रदर्शन में एक युवती घायल हो गई।

इंदौरNov 09, 2024 / 09:33 pm

deepak deewan

5 thousand girls wielded swords in indore

5 thousand girls wielded swords in indore

मध्यप्रदेश के इंदौर में शनिवार को अनोखा कार्यक्रम हुआ। यहां 5 हजार युवतियों, महिलाओं ने एक साथ तलवार चलाई, तलवारबाजी का यह प्रदर्शन देख सीएम डॉ. मोहन यादव भी खुद को नहीं रोक सके और मंच पर ही अपने दोनों हाथों में तलवार थाम जबर्दस्त कलाबाजी दिखाई। नारी शक्ति के तलवारबाजी के वर्ल्ड रिकार्ड कार्यक्रम “शौर्य वीरा” में महिला सामूहिक तलवारबाजी प्रदर्शन में एक युवती घायल हो गई। इंदौर की अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसायटी द्वारा महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
हजारों महिलाओं और बालिकाओं को जोश और जुनून के साथ तलवारबाजी करते हुए देखने अपने आप में बहुत अद्भुत नजारा था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी यहां अपने दोनों हाथों से तलवारबाजी के हुनर दिखाए। सीएम डॉ. मोहन यादव ने आयोजकों को 5 लाख रूपए देने की भी घोषणा की।
यह भी पढ़ें:7.50 लाख कर्मचारियों को अलग से मिलेगी एक माह की राशि, डीए के एरियर पर सामने आया बड़ा अपडेट

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार शाम को इंदौर पहुंचे। उन्होंने यहां अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सामूहिक तलवारबाजी कार्यक्रम को उन्होंने नारी सशक्तिकरण की दिशा में अद्वितीय पहल और अनूठा उदाहरण करार दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर वह है जिसका “न कोई ओर न कोई छोर” है, जो करता है, अद्भुत करता है।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम में सिंगल क्लिक से लाड़ली बहना योजना की 1.29 करोड़ हितग्राहियों के खातों में 1573 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। सीएम ने रसोई गैस सिलेंडर रीफिल के लिए 26 लाख बहनों को 55 करोड़ रुपए और 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 333 करोड़ रुपए की राशि भी ट्रांसफर की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार, नारी सशक्तिकरण की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है।

Hindi News / Indore / एमपी में 5 हजार लड़कियों, महिलाओं ने चलाई तलवार, सीएम ने भी दिखाई कलाबाजी, कार्यक्रम में युवती घायल

ट्रेंडिंग वीडियो