शहर की फैशन डिजाइनर निधि अग्रवाल ने पेंटिंग सीखी नहीं है लेकिन उनकी मां वीणा अग्रवाल ने जरूर फाइन आर्ट की डिग्री ली है। बचपन से मां को देखकर ही पेंटिंग करती रही हैं। जब फैशन डिजाइनिंग शुरू की तो उन्होंने इसे फैब्रिक पेंटिंग पर केन्द्रित कर दिया। शुरुआत में लगा कि शायद लोगों को पसंद नहीं आएगा, पर एक दो एग्जीबिशन में जब ड्रेसेस एग्जीबिट की तो यंगस्टर्स ने हाथोंहाथ लिया। इससे उत्साह बढ़ा और अब निधि इसमें कई इनोवेशंस कर रही हैं।
एसेसरीज पर भी पेंटिंग्स : ड्रेसेस के साथ साथ एसेसरीज पर भी हैंड पेंटिंग की जा रही है। इनमें हैंड पेंटेड बैग्स, जूतियां, बैलिज, सेंडल्स आदि शामिल हैं। अब तो हैंड पेंटेड कपड़े से बनी जूलरी भी आ गई है। यह एसेसरीज लेदर की भी हैं और कपड़े की भी।
ट्रेंडी-फंकी डिजाइंस
फैब्रिक पेंटिंग्स वाली ड्रेसेस यंगस्टर्स को इसलिए पसंद आ रही हैं क्योंकि इनमें पुराने ढंग के फूल-पत्तियां नहीं बल्कि मॉडर्न डिजाइंस हैं। इनमें स्कर्ट की बॉर्डर पर एरोप्लेन, फ्लाइंग डै्रगन, स्कर्ट के घेर पर लिपिस्टिक वाले लिप्स, कोल्डड्रिंक्स की बॉटल्स, स्ट्रॉबेरी, फिश, तीतली आदि पेंट किए जा रहे हैं। पेंटिंग के साथ ड्रेसेस पर मिरर, टेसल्स और फेदर्स को भी शामिल किया है।
फैब्रिक पेंटिंग्स वाली ड्रेसेस यंगस्टर्स को इसलिए पसंद आ रही हैं क्योंकि इनमें पुराने ढंग के फूल-पत्तियां नहीं बल्कि मॉडर्न डिजाइंस हैं। इनमें स्कर्ट की बॉर्डर पर एरोप्लेन, फ्लाइंग डै्रगन, स्कर्ट के घेर पर लिपिस्टिक वाले लिप्स, कोल्डड्रिंक्स की बॉटल्स, स्ट्रॉबेरी, फिश, तीतली आदि पेंट किए जा रहे हैं। पेंटिंग के साथ ड्रेसेस पर मिरर, टेसल्स और फेदर्स को भी शामिल किया है।
स्कट्र्स, साड़ी और लहंगे भी हो रहे डिजाइन
निधि बताती हैं, शुरुआत में उन्होंने केवल स्कट्र्स पर पेंटिंग की थी, यह सोचकर कि यह केवल यंग्सटर्स को पसंद आएगा, पर लोगों का रिस्पॉन्स देखकर उन्होंने कुर्ते, दुपट्टे, स्टॉल्स, साडि़यों और यहां तक कि लहंगों पर भी फैब्रिक पेंटिंग की। हाल ही में उन्होंने एक दुल्हन के मेहंदी फंक्शन के लिए लहंगे पर पेंटिंग की, जिसमें उन्होंने कपल की प्रेम कहानी को चित्रित किया है। एक ब्राइडल साड़ी में उन्होंने विवाह के 7 वचन पेंट किए हैं। दीपावली के लिए डिजाइन की साड़ी पर उन्होंने दीपों लिए खड़ी महिला की तस्वीर पेंट की। उनका कहना है फैब्रिक पेंटिंग में बहुत संभावनाएं हैं पर हाथ का काम है इसलिए टाइम ज्यादा लगता है।
निधि बताती हैं, शुरुआत में उन्होंने केवल स्कट्र्स पर पेंटिंग की थी, यह सोचकर कि यह केवल यंग्सटर्स को पसंद आएगा, पर लोगों का रिस्पॉन्स देखकर उन्होंने कुर्ते, दुपट्टे, स्टॉल्स, साडि़यों और यहां तक कि लहंगों पर भी फैब्रिक पेंटिंग की। हाल ही में उन्होंने एक दुल्हन के मेहंदी फंक्शन के लिए लहंगे पर पेंटिंग की, जिसमें उन्होंने कपल की प्रेम कहानी को चित्रित किया है। एक ब्राइडल साड़ी में उन्होंने विवाह के 7 वचन पेंट किए हैं। दीपावली के लिए डिजाइन की साड़ी पर उन्होंने दीपों लिए खड़ी महिला की तस्वीर पेंट की। उनका कहना है फैब्रिक पेंटिंग में बहुत संभावनाएं हैं पर हाथ का काम है इसलिए टाइम ज्यादा लगता है।