scriptमोबाइल खेलते-खेलते सोया फिर सुबह नहीं उठा 4 साल का श्रेयांश | 4 years Shreyansh slept playing mobile then didn't wake up morning | Patrika News
इंदौर

मोबाइल खेलते-खेलते सोया फिर सुबह नहीं उठा 4 साल का श्रेयांश

सुबह नाना ने जगाया तो नहीं उठा श्रेयांस..तुरंत अस्पताल ले गए तो पता चला मौत हो चुकी है…

इंदौरApr 09, 2023 / 04:06 pm

Shailendra Sharma

mobile_son.jpg

,,

इंदौर. महज चार साल का एक बच्चा रात में मोबाइल देखते-देखते ऐसा सोया की सुबह जागा ही नहीं। परिजन के उठाने पर भी जब बच्चा नहीं जागा तो परिजन उसे लेकर भागते हुए अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ्य था और ऐसे अचानक उसकी मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। बच्चे की मौत संदेहास्पद है उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

मोबाइल देखते-देखते सोया और फिर नहीं उठा
हैरान कर देने वाली ये घटना इंदौर के शिप्रा थाना इलाके के कंदावली इलाके की है। जहां रहने वाले दिनेश चौधरी अपने 4 साल के नाती श्रेयांस को अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नाना दिनेश के मुताबिक उनकी बेटी नीतू की शादी देवास के बरौठा के रहने वाले सुमित के साथ हुई है। नाती श्रेयांस कुछ दिन पहले ही घर पर आया था और शनिवार रात में मोबाइल देख रहा था। रविवार की सुबह करीब 5 बजे उन्होंने श्रेयांस को चादर उठाई थी और जब सुबह उसे जगाया तो वो नहीं जागा। अस्पताल लेकर आए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

यह भी पढ़ें

शादी के दूसरे ही दिन ससुराल से दूल्हे के सामने दुल्हनिया ले गया आशिक



पीएम रिपोर्ट का इंतजार
4 साल के बच्चे की संदेहास्पद मौत का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और श्रेयांस के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही श्रेयांस की मौत के सही कारणों का पता चल सकता है। श्रेयांस के माता-पिता देवास जिले के बरौठा में रहते हैं। पिता किसान हैं और बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद माता-पिता व नाना गहरे सदमे में हैं। सभी श्रेयांस की अचानक मौत से सकते में हैं।

देखें वीडियो- खतरनाक कोबरा सांप ने सर्प विशेषज्ञ को डंसा

https://youtu.be/MhX4kAe4XHI

Hindi News / Indore / मोबाइल खेलते-खेलते सोया फिर सुबह नहीं उठा 4 साल का श्रेयांश

ट्रेंडिंग वीडियो