पढ़ें ये खास खबर- हनुवंतिया में बड़ा हादसा : जल महोत्सव के दौरान ऊंचाई से जमीन पर गिरी पैराग्लाइडिंग मशीन, दो की मौत
4 आरोपी गिरफ्तार, 2 अब भी फरार
एसटीएफ टीम के मुताबिक, सूचना मिली थी कि, एक आरोपी चोरल के वृंदावन ढाबे में छिपा है, जिसपर टीम ने नजर रखी थी। उसने ढाबे से कुछ सामान के बदले 100 का नकली नोट दिया, इस दौरान पुलिस द्वारा उसे रंगे हाथों दबोच लिया गया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के आधार पर खरगोन से तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, दो अन्य आरोपी अब भी फरार हैं।
यहां के निवासी हैं पकड़े गए आरोपी
एसटीएफ एसपी मनीष खत्री के मुताबिक, पकड़ाए आरोपी विशाल ठाकुर निवासी दौलत नगर धार हाल मुकाम 206 पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, पवन पिता राजेश बौरासी और आशीष पिता रामनारायण चौधरी दोनों उज्जैन के शिप्रा विहार के निवासी, करण पिता बद्रीलाल चौहान निवासी दौलत नगर कोतवाली धार है। जबकि धार निवासी संजय वैष्णव उर्फ जय और रोमियो उर्फ शुभम विश्वकर्मा पुलिस गिरफ्त से अब बाहर हैं।
पढ़ें ये खास खबर- आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के तहत रोजगार मेले का आयोजन, युवाओं को दिये गए नियुक्ति पत्र
सूचना मिलते ही टीम सक्रिय हो गई
दरअसल, पुलिस आरक्षक ओमवीर मुखबिर से सूचना मिली कि, विशाल नामक बदमाश सनावद से बाइक पर नकली नोट समेत जा रहा है। वो इन नोटों को ठिकाने लगाने की फिराक में है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए एक टीम चोरल में आरोपी पर नजर रखने लगी। जबकि दूसरी टीम आरोपी के पीछे बड़वाह से लगी। पुलिस की सूचना मिली थी कि आरोपी की नीले रंग की बाइक पर आएगा, जो लोअर और टी-शर्ट पहना है। इसके बाद अगली सूचना ये मिली कि, विशाल चोरल नामक आरोपी नकली नोट लेकर वृंदावन ढाबे पर बैठा है। इस पर उपनिरीक्षक मलय महंत और आरक्षक विराट ढाबे पर बैठ गए। विशाल के ढाबे वालों को 100 का नोट देते ही पुलिस ने दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से सौ के 4 अन्य नोट और भी मिले।
बाइक पर टंगी पन्नी में रखे थे 7200 के नकली नोट
ढाबे के मालिक सचिन यादव ने मीडिया बातचीत में बताया कि, आरोपी द्वारा जो 100 का नोट दिया गया, वो नकली था। हालांकि, आरोपी की जेब से 100 के चार और अन्य नोट मिले, लेकिन उसकी बाइक की तलाशी ली गई, तो पेट्रोल टंकी पर रबर से अटैच एक सफेद रंग की थैली में 500 के 8 नोट, 200 के 9 और 100 के 14 नकली नोट यानी कुल 7200 के नकली नोट मिले। विशाल से पूछताछ में पता चला कि, नकली नोट खरगोन के बेड़िया में रहने वाले उसके जीजा संजय वैष्णव उर्फ जय तथा करण जो ड्रीम सिटी स्थित एक कमरे में ये नोट छापते हैं।
पढ़ें ये खास खबर- गरीबों का निवाला छीनने वाला राशन माफिया : मंदिर की जमीन पर बना रखा था आलीशान ऑफिस, प्रशासन ने किया जमीदोज
पुलिस को बड़े नेटवर्क की आशंका
विशाल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पुलिस ड्रीम सिटी बेड़िया पहुंची और विशाल से आवाज लगवाकर कमरे का दरवाजा खुलवाया। जैसे ही अन्य आरोपियों में से एक ने दरवाजा खोला, कमरे के भीतर घुसी टीम ने देखा कि, यहां तीन-चार कमरों में बिजली जल रही थी। एक प्रिंटर भी चालू था। यहां नकली नोट भी मिले। करण, आशीष और पवन को गिरफ्तार कर 1,93400 के नकली नोट जब्त किए। पुलिस आरोपियों से पता लगा रही है कि ये नकली नोट कहां-कहा चला चुके हैं और किसे बेचते थे। पुलिस का अनुमान है कि, आरोपियों से बड़े खुलासे हो सकते हैं।
किसानों का विरोध करने वाले आज कर रहे हैं समर्थन- नरोत्तम मिश्रा – video