इंदौर

रात में खाना खाकर सीने में हुआ दर्द, 5 बहनों में इकलौते 34 साल के भाई की साइलेंट अटैक से मौत

Heart attack: अनियमित जीवन शैली, बढ़ता तनाव, धुम्रपान और अनियमित मेडिकल चेकअप शहर में बढ़ते हार्ट अटैक के मरीजों का सबसे बढ़ा कारण बना रहा है। पिछले दो दशकों में साइलेंट अटैक से युवाओं की मौत के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हुआ है। जनवरी- फरवरी माह में ऐसे कई मामले सामने आ चुके है। वही पिछले 24 घंटों में साइलेंट अटैक से मौत के मामले में दो मौत हो गई हैं।

इंदौरFeb 20, 2024 / 10:07 am

Astha Awasthi

Heart attack

एरोड्रम थाना में पत्नी के साथ रात में पैदल टहलने निकले पति की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। बताया जा रहे है, उसे शुरुआत में सीने में दर्द उठा था। जिसके बाद परिवार उसे तत्काल नजदीक अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां उसके डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, मृतक जगदीश पिता मांगीलाल (34) निवासी पल्लहर नगर की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई है। प्रारंभिक जानकारी में मुताबिक जगदीश रात के वक्त पत्नी के साथ कुछ काम से टहलते हुए निकला था। तभी बेसुध होकर सड़क पर गिर गए। राहगिरों की मदद से पत्नी उसे नजदीक के अस्पताल लेकर पहुंची थी। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है।

परिवार में पांच बहनों में इकलौता भाई

जानकारी के मुताबिक, जगदीश के माता पिता की पहले ही मौत हो गई। जगदीश पांच बहनों में इकलौता भाई था। दो साल पहले ही उसकी शादी हुई है। उसकी मौत के बाद परिवार में शौक का माहौल है। डॉक्टरों के मुताबिक सभंवत जगदीश को साइलेंट अटैक आया है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिती स्पष्ट होगी।

चलती बाइक पर आया अटैक

आजाद नगर के मुसाखेड़ में भाइ के साथ बाइक पर सामान खरीदने जा रहे युवक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, मृतक राहुल रायकवार (26) की अचानक तबीयत बिड़ने से मौत हो गई है। राहुल भाई के साथ बाइक पर पीछे बैठकर काम से जा रहा था। तभी उसकी तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में साइलेंट अटैक आने से मौत होने की बात कहीं जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। वही शव का पोस्टमार्टम करवाया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

बीस दिन पहले हो चुकी दो मौत

– पैदल जा रहे राजू पति मान सिंह सुनहरे (50) निवासी पाटनीपुरा फुल माली समाज धर्मशाला से घर के लिए निकले लेकिन रास्ते में ही सीने में दर्द उठने बेसुध होकर गिर गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया। मामले में पुलिस ने शव को संदिग्ध मानते हुए पोस्ट मार्टम करवाया है। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में हार्ट अटैक से मौत होने की जानकारी मिली है। वही, हीरा नगर में शकील खान (40) निवासी शकर खेड़ी की मौत हो गई।

परिजन मोहम्मद अली ने बताया, शकील घर में सो रहे थे। जब पत्नी के कई बार बुलाने पर उसने जवाब नहीं दिया तो परिवार के सदस्यों को बुलाया और शकील को उठाने के लिए प्रयास किए लेकिन उसने जवाब नहीं दिया। जिसपर अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिय। परिजनों के मुताबिक, शकील को हार्ट अटैक आ गया था। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवाया है।

अनियमित दिनचर्या, तनाव और मेडिकल चेकअप बढ़ी वजह

अनियमित दिनचर्या और व्यायाम की कमी के कारण हार्ट अटैक के मरीजों में इजाफा होता है। पिछले दो दशकों से युवाओं की हार्ट अटैक से मौत के मामले अत्यधिक देखने में आ रहे है। कई बार हेल्थ एक्सपर्ट इसके लिए जागरूकता अभियान चलाकर दिल को संभाल कर रखने के लिए समझाइश दे चुके है। हालांकि अनियमित जीवन शैली, बढ़ता तनाव, धुम्रपान और अनियमित मेडिकल चेकअप शहर में बढ़ते हार्ट अटैक के मरीजों का सबसे बढ़ा कारण बना रहा है। हार्ट अटैक के कई रूप होते है। मरीज की हिस्ट्री देखना चाहिए। साथ ही स्मोकिंग और तनाव एक बड़ा कारण माना जाता है।- डॉ. एडी भटनागर, हार्ट स्पेशलिस्ट

Hindi News / Indore / रात में खाना खाकर सीने में हुआ दर्द, 5 बहनों में इकलौते 34 साल के भाई की साइलेंट अटैक से मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.