इंदौर

33 मरीजों को मिली साढ़े 14 लाख की मदद

आह्वान योजना

इंदौरAug 24, 2019 / 05:16 pm

हुसैन अली

33 मरीजों को मिली साढ़े 14 लाख की मदद

इंदौर. जिले में जरूरतमंद मरीजों को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा शुरू की गई आह्वान योजना में अब तक 33 जरूरतमंद मरीजों को साढ़े 14 लाख से अधिक की मदद उपलब्ध कराई गई है। कलेक्टर लोकेश जाटव ने बताया, यह योजना ऐसे परिवार जिनके सदस्य किसी गंभीर बीमारी से पीडि़त हैं और वह किसी शासकीय योजना में भी पात्र नहीं हैं, उनके लिए संचालित की जा रही है। योजना के अंतर्गत निजी चिकित्सालयों में स्वैच्छानुसार माह में कम से कम एक मरीज को रियायती दर पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
must read : मां ने अपने ही प्रेमी को सौंप दी बेटी, फिर हुआ ये…

मध्यप्रदेश के मूल निवासी तथा आर्थिक रूप से कमजोर एवं गैर आयकरदाता इस योजना के पात्र हैं। इसके लिए कलेक्टर कार्यालय में आवेदन देना होता है। प्राप्त आवेदनों की मॉनिटरिंग के लिए ऑनलाइन सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। परीक्षण के बाद सामान्य परिस्थितियों में आवेदक को उसके निवास के समीप निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए आवंटन पत्र दिया जाता है। उपचार की अधिकतम सीमा एक लाख रुपए रहती है।

Hindi News / Indore / 33 मरीजों को मिली साढ़े 14 लाख की मदद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.