ये भी पढें – बड़ी खबर : नए साल पर खुशखबरी, इन किसनों को मिलेगा पुरस्कार नए साल(New Year 2025) की पहली रात की शुरुआत में शहर के सरकारी सहित निजी अस्पतालों में 300 से अधिक प्रसव कराए गए। बालक व बालिकाओं के जन्म पर लोगों ने खुशियां मनाई गईं। रात में ही अस्पतालों में स्टाफ सहित परिजनों को मिठाई बांटी व नए साल का जश्न भी मनाया।
पीसी सेठी अस्पताल : 12 बच्चों का जन्म
पीसी सेठी अस्पताल में 1 जनवरी रात 12 बजे से दोपहर 11 बजे तक 12 बच्चों का जन्म हुआ। इनमें 9 नवजात सामान्य प्रसव व 3 सीजर से जन्में। 12 में से 7 बालक व 5 बालिकाओं ने जन्म लिया। इसके अलावा शहर के अन्य सरकारी डिलीवरी केंद्रों व निजी अस्पतालों में लगभग 200 प्रसव कराए गए। ये भी पढें – साइबर ठगी के आरोपी का पाक कनेक्शन, किराए के खातों से पाकिस्तान भेजता था पैसे