script3 साल के बेटे ने पुलिस को बताया कैसे पापा ने मम्मी को मार डाला ! | 3 year old son told police how father killed his mother | Patrika News
इंदौर

3 साल के बेटे ने पुलिस को बताया कैसे पापा ने मम्मी को मार डाला !

तीन साल के मासूम ने तुतलाती आवाज में बताई पिता की हरकत..बोला-मैंने मां को पानी भी पिलाया…
 

इंदौरSep 19, 2021 / 06:06 pm

Shailendra Sharma

,

,

इंदौर. इंदौर में एक महिला की मौत के बाद उसके तीन साल के मासूम बेटे ने पिता पर हत्या का आरोप लगाया है। बच्चे ने तुतलाती जुबान में पुलिस को बताया है कि कैसे पिता ने मारपीट करने के बाद मम्मी की हत्या कर दी। मामला शहर के गांधीनगर इलाके का है जहां एक घर में महिला की लाश मिली है। महिला की मौत कैसे हुई है इसके बारे में अभी पुलिस ने स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा है पोस्टमार्टम के बाद महिला की मौत का सही कारण सामने आने की बात कही जा रही है। हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

 

‘पापा ने मम्मी का गला दबाया, डंडे से पीटा’
तीन साल के मासूम बच्चे ने तुतलाती जुबान में बताया है कि रात में पापा ने शराब के नशे में मम्मी को डंडे से पीटा और कह रहे थे कि तूने गंदा खाना क्यों बनाया। डंडे और पाइप से मम्मी को पीटने के बाद पापा ने मम्मी का गला भी दबाया। बच्चे ने कहा कि पापा मम्मी को डॉक्टर के पास भी नहीं ले गए और मारपीट के बाद जब मैंने मम्मी को पीने के लिए पानी दिया तो मम्मी ने थोड़ा सा पानी ही पिया।

 

ये भी पढ़ें- 9वीं के छात्र ने ड्यटी पर जा रही मां को टिफिन पैक कर दिया और फिर मां की ही साड़ी से लगा ली फांसी

 

पति-पत्नी के बीच विवाद की बात आई सामने
पुलिस के मुताबिक फ्रैंड्स कॉलोनी में रहने वाली सोनू उर्फ यशोदा की लाश उसके घर में मिली है। महिला की मौत कैसे हुई है इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम के बाद ही महिला की मौत का सही कारण सामने आ पाएगा। वहीं दूसरी तरफ महिला के चचेरे भाई ने बताया कि शादी के बाद से ही यशोदा को पति विनोद प्रताड़ित करता था। शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था। यशोदा और विनोद का एक तीन साल का बेटा प्रद्युम्न और बेटी मानसी है। मासूम प्रद्युम्न ने पिता के द्वारा मां की हत्या किए जाने की बात पुलिस को बताई है जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

देखें वीडियो- जानलेवा लापरवाही का LIVE VIDEO

https://youtu.be/3I44-dNjTlU

Hindi News / Indore / 3 साल के बेटे ने पुलिस को बताया कैसे पापा ने मम्मी को मार डाला !

ट्रेंडिंग वीडियो