आपको बता दें कि, हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। गड्ढे में गिरने से तीनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए। बताया जा रहा है कि, आनन फानन में गड्ढे से निकालते समय एक मजदूर के सिर पर जेसीबी का पंजा लग गया, इससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया। छोटी ग्वालटोली पुलिस ने शव को एमवाय अस्पताल पहुंचाया है। वहीं, दूसरी तरफ अन्य दोनों घायलों को भी इलाज के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचा दिया है, जहां उनका इलाज शुरु हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- बस और डंपर के बीच आमने – सामने की जोरदार भिड़ंत, ड्राइवर की स्पॉट पर मौत, कई घायल
हालही में हो चुके हैं ये बड़े हादसे
आपको बता दें कि, इससे पहले प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा थाना इलाके में स्थित एक मूंगफली मील की दीवार के ढहने से मलबे में नीचे दबने से 4 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस हादसे में तीन महिला सहित एक पुरूष मजदूर की मौत हुई थी। वहीं, 22 जनवरी को दमोह जिले में भी हुए बड़े हादसे में मंदिर की निर्माणाधीन दीवार गिरने से दर्जन भर लोग घायल हुए थे। घायलों में 6 महिलाएं 2 बच्चे समेत अन्य शामिल थे। इनमें से भी 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनका अब भी सिविल अस्पताल में इलाज जारी है।