ये भी पढ़ें- ऊर्जा मंत्री ने दी जनता को अजीब सलाह, पेट्रोल-डीजल महंगा है साइकिल चलाओ
मंत्री की नाराजगी का असर..तीन इंजीनियर निलंबितसोमवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने निजी काम से इंदौर पहुंचे थे। रात को वहां से लौटते वक्त इंदौर बायपास पर उन्हें बिजली मेंटनेंस में कमी नजर आई। तुरंत मंत्री जी ने अपनी कार रुकवाई और हमेशा की तरह खुद ही कार से उतरकर कुछ स्थानों का निरीक्षण करने निकल गए। कई जगह पर खामियां नजर आईं तो मंत्री तोमर नाराज हो गए और खामियों को दूर करने के निर्देश दिए। इसके बाद मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मांगलिया स्थित ग्रिड, महालक्ष्मी जोन कार्यालय और मांगलिया ग्रामीण विद्युत वितरण केन्द्र का औचक निरीक्षण किया था और लापरवाही बरतने वाले तीन इंजीनियरों को निलंबित करने के मौखिक आदेश दिए थे। जिसके बाद अब मंगलवार की शाम को विद्युत वितरण कंपनी ने तीनों इंजीनियर को निलंबित कर दिया है।
इन पर गिरी लापरवाही की गाज
जिन तीन इंजीनियरों को मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश के बाद निलंबित किया गया है उनके नाम मनेन्द्र गर्ग, प्रदीप दांगी और अशोक ठाकुर हैं। मनेन्द्र गर्ग इंदौर उत्तर संभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर थे और प्रदीप दांगी उत्तर संभाग के एचटी मेंटनेंस प्रभारी असिस्टेंट थे। जबकि अशोक ठाकुर मांगलिया विद्युत वितरण केन्द्र के प्रभारी व जूनियर इंजीनियर थे। निलंबन के बाद दो इंजीनियरों को इंदौर शहर वृत्त और एक को मुख्यालय इंदौर ग्रामीण वृत्त नियत किया गया है।
देखें वीडियो- पेट्रोल-डीजल महंगा है तो साइकिल चलाओ- ऊर्जा मंत्री